दरअसल बस्सी इलाके में रहने वाले गिर्राज नाम के एक युवक के साथ यह घटना हुई है। उसके बैंक खाते से 28 बार में दस लाख दो हजार रुपए निकाल लिए गए। जिस युवती से उसकी सगाई हुई थी, उसी युवती के नाम से फोन आया था। पुलिस को जो रिपोर्ट दी गई उसमें बताया गया कि उसकी सगाई सुमन नाम की युवती से हुई थी। लेकिन सगाई के दो दिन के बाद ही एक मोबाइल नंबर से फोन आया और उसने खुद को सुमन ही बताया। उसके बाद रूपए ट्रांसफर कराए गए। गिर्राज ने पुलिस को बताया कि वह बातों में आ गया और उसके खाते से रुपए जाते रहे।