scriptजयपुर: प्रेम के रंग में रंगा जलमहल, तस्वीरों में देखें परिंदों का अनूठा वेलेंटाइन सेलिब्रेशन | Patrika News
जयपुर

जयपुर: प्रेम के रंग में रंगा जलमहल, तस्वीरों में देखें परिंदों का अनूठा वेलेंटाइन सेलिब्रेशन

Jalmahal in Jaipur: प्राकृतिक सौंदर्य और पक्षियों की चहचहाहट ने जलमहल के दृश्य को और भी मनोरम बना दिया है।

जयपुरFeb 10, 2025 / 02:35 pm

SAVITA VYAS

1/6
वासंती मौसम के आगमन के साथ ही शहर के विभिन्न ताल-तलैयों में पक्षियों का कलरव गूंजने लगा है। जयपुर के ऐतिहासिक जलमहल पर वेलेंटाइन डे वीक के दौरान प्रेम की एक अद्भुत तस्वीर देखने को मिली।
2/6
शांत जल के बीच स्थित इस छोटे से टापू पर प्रेम के प्रतीक पेलिकन पक्षी एक-दूसरे के प्रति स्नेह और जुड़ाव प्रदर्शित करते नजर आए। मानों प्रकृति भी प्रेम की इस मधुर अभिव्यक्ति में शामिल हो गई हो।
3/6
सूर्य की सुनहरी किरणों में नहाए इन पक्षियों की यह मनमोहक झलक हर प्रेमी जोड़े को प्रेरित करती है कि प्रेम का सौंदर्य सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं, बल्कि यह प्रकृति के हर जीव में समाया हुआ है!
4/6
जलमहल पर इन दिनों पक्षियों की अद्भुत छटा देखने को मिल रही है, जहां पैलिकन समेत विभिन्न प्रजातियों के देसी और विदेशी पक्षी जल में अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं।
5/6
बीते दिनों जलमहल पर बर्ड फेयर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों पक्षी प्रेमियों ने भाग लिया और इन खूबसूरत पक्षियों को निहारा। पक्षी विशेषज्ञों के अनुसार, जलमहल हर साल कई प्रवासी पक्षियों का ठिकाना बनता है, जो हजारों किलोमीटर की यात्रा कर यहां आते हैं।
6/6
प्राकृतिक सौंदर्य और पक्षियों की चहचहाहट ने जलमहल के दृश्य को और भी मनोरम बना दिया है। पक्षी प्रेमियों और पर्यटकों के लिए यह नजारा किसी सुखद अनुभव से कम नहीं है।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / जयपुर: प्रेम के रंग में रंगा जलमहल, तस्वीरों में देखें परिंदों का अनूठा वेलेंटाइन सेलिब्रेशन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.