इस पर बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने पर सहमति बनी। इसके लिए सबसे पहले जौहरी बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। इसमें ट्रैफिक पुलिस नगर निगम के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। इसमें व्यापारियों ने भी सहमति जताई है। इसके बाद चांदपोल बाजार में कार्रवाई होगी।
व्यापारियों ने उठाई मांग
बैठक में व्यापारियों ने चारदीवारी में ई-रिक्शा की संख्या निर्धारित करने की मांग उठाई। साथ ही अभियान चलाकर अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा पर कार्रवाई की बात मांग की। साथ ही परकोटे में अंडरपास बनाने की भी मांग उठाई।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
● बाजार में अतिक्रमण नहीं करने को लेकर व्यापार मण्डल पदाधिकारी दुकानदारों से सम्पर्क करेंगे और दुकानों के बाहर अतिक्रमण नहीं करने देंगे। ● व्यापारी अपने वाहनों को निर्धारित स्थान पर पार्किंग करने के लिए समझाइश करेंगे।