पुलिस ने बताया कि चौमूं के वार्ड 37 में रैगर मोहल्ला निवासी नर्सिंग ऑफिसर बाबूलाल कुलदीप (52) पुत्र रामेश्वर कुलदीप जाटावाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात था। सुबह चौमूं चंदवाजी बस स्टैंड से सवारी गाड़ी में बैठकर जाटावाली में ड्यूटी करने जा रहा था।
चीथवाड़ी मोड़ के पास जीप चालक ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की तो अचानक सामने से दूसरा एसयूवी आ गया। इसके चलते दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई।
टक्कर लगने से नर्सिंग ऑफिसर गाड़ी से सड़क पर गिर गया। इसके बाद एसयूवी गाड़ी उसको रौंदते हुए निकल गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। बाद में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें