scriptJaipur: रेव पार्टी में पुलिस का छापा, कई लड़कियां भी पकड़ीं | jaipur-rave-party-raid-hotel-caelum-bagru-arrests-liquor-seized | Patrika News
जयपुर

Jaipur: रेव पार्टी में पुलिस का छापा, कई लड़कियां भी पकड़ीं

Police Raid On Rave Party: पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ आपत्तिजनक सामान मिलने की भी सूचना है।

जयपुरApr 26, 2025 / 10:09 am

JAYANT SHARMA

Jaipur Rave Party: पूरा देश इन दिनों पहलगाम हमले के बाद से सदमे में है। जयपुर समेत आधे से ज्यादा राजस्थान में विरोध प्रदर्शन जारी है। लेकिन इस बीच कुछ लो पार्टी करने से नहीं चूके, वह भी रेव पार्टी होटल में जयपुर की बगरू थाना पुलिस ने कल रात एक रेव पार्टी पर छापा मारा है। वहां से करीब पचास लोग पकड़े गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ आपत्तिजनक सामान मिलने की भी सूचना है।
मामले की जांच कर रहे एडिशनल डीसीपी आलोक सिंघल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हिम्मतपुरा स्थित होटल अथर्वा पेलेस एंड रेस्टोरेंट में देर रात तक युवाओं की संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं और वहां बिना अनुमति रेव पार्टी आयोजित की गई है। सूचना की पुष्टि के बाद बगरू थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा। रेड के दौरान होटल में तेज़ म्यूज़िक, नशे की सामग्री और शराब के साथ 40 युवक व 10 युवतियां मौजूद पाई गईं। मौके से अंग्रेजी शराब की कई बोतलें भी जब्त की गईं, जिनका कोई वैध लाइसेंस मौजूद नहीं था। होटल संचालक को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने मौके पर मौजूद 40 व्यक्तियों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 के तहत और 10 युवतियों को धारा 172 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया। सभी को स्थानीय थाने ले जाकर पूछताछ की गई। एडिशनल डीसीपी आलोक सिंघल ने बताया कि होटल में यह पार्टी बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के आयोजित की गई थी। यह भी संदेह है कि पार्टी में अन्य अवैध गतिविधियां हो रही थीं। फिलहाल होटल संचालक से पूछताछ जारी है और अन्य आयोजकों की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur: रेव पार्टी में पुलिस का छापा, कई लड़कियां भी पकड़ीं

ट्रेंडिंग वीडियो