scriptJAIPUR: गलियों-पार्कों में अकेली महिला देखते ही करते थे ऐसा काम, पुलिस ने 100 से ज्यादा CCTV कैमरों को खंगाल कर किया गिरफ्तार | JAIPUR: गलियों-पार्कों में अकेली महिला देखते ही करते थे ऐसा काम, पुलिस ने 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाल कर किया गिरफ्तार | Patrika News
जयपुर

JAIPUR: गलियों-पार्कों में अकेली महिला देखते ही करते थे ऐसा काम, पुलिस ने 100 से ज्यादा CCTV कैमरों को खंगाल कर किया गिरफ्तार

Chain Snatcher Arrested: आरोपी कॉलोनी की गलियों और पार्कों के आस-पास घूमने वाली अकेली महिलाओं की चेन लूट लेते थे। लुटेरे पुलिस को गुमराह करने के लिए वारदात के समय मुंह पर कपड़ा बांधकर रखते।

जयपुरJul 14, 2025 / 12:37 pm

Akshita Deora

गिरफ्तार चेन स्नैचर (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Crime: जयपुर में शिप्रापथ थाना पुलिस व सीएसटी टीम ने रविवार को संयुक्त कार्रवाई कर चेन स्नैचर और एक बालअपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने की चेन बरामद कर ली है।

संबंधित खबरें

डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राममोहन उर्फ मुन्ना (22) नींदड सीकर रोड हरमाड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों को रेवाड़ी हरियाणा से डिटेन किया। आरोपी आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ मारपीट, चेन स्नैचिंग, चोरी और नकबजनी के कई प्रकरण जयपुर के थानों में दर्ज हैं। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने के बाद वारदात का खुलासा किया।

लूट के बाद कॉलोनियों में लगाते चक्कर

पुलिस ने बताया कि आरोपी कॉलोनी की गलियों और पार्कों के आस-पास घूमने वाली अकेली महिलाओं की चेन लूट लेते थे। लुटेरे पुलिस को गुमराह करने के लिए वारदात के समय मुंह पर कपड़ा बांधकर रखते। वारदात के बाद पुलिस टीम से बचने के लिए कॉलोनियों में घंटों तक चक्कर लगाते रहते ताकि सीसीटीवी कैमरों में उनका रूट पकड़ में न आ सके।

पहले बाइक को टक्कर मारी फिर मोबाइल लूटा

जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके में गोपालपुरा बाइपास के पास कार सवार चार लुटेरे बाइक को टक्कर मार मोबाइल छीनकर भाग गए। पुलिस ने बताया कि गणेश विहार गोपालपुरा बाइपास निवासी अनिल उमरवाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि शुक्रवार को वह गोपालपुरा सेंटर से सुबह 5 बजे अखबार लेने जा रहा था। इसी दौरान कार सवार चार युवकों ने उसकी बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद आरोपी उससे झगड़ने लगे और पैसे मांगने लगे। जब उसने कहा कि गलती तो आपकी है तो उन्होंने उसका मोबाइल छीन लिया और भाग गए। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Hindi News / Jaipur / JAIPUR: गलियों-पार्कों में अकेली महिला देखते ही करते थे ऐसा काम, पुलिस ने 100 से ज्यादा CCTV कैमरों को खंगाल कर किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो