scriptजयपुर की ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था में आज है बड़ा बदलाव, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर | Jaipur Traffic and Parking System Big Change Today read this news before leaving home | Patrika News
जयपुर

जयपुर की ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था में आज है बड़ा बदलाव, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

Jaipur Traffic Plan Changed Today : जयपुर में आज रविवार को मोहर्रम व एकादशी पर्व है। एक तरफ ताजियों के जुलूस निकलेंगे तो गोविंददेव जी मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इसे देखते हुए जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। जानें जयपुर का नया ट्रैफिक प्लान।

जयपुरJul 06, 2025 / 10:33 am

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur Traffic and Parking System Big Change Today read this news before leaving home

फोटो पत्रिका

Jaipur Traffic Plan Changed Today : जयपुर में धार्मिक आयोजनों को देखते हुए आस्था और सुरक्षा दोनों के मद्देनज़र पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं। रविवार को जहां मोहर्रम के अवसर पर ताजियों के जुलूस निकलेंगे, वहीं गोविंददेव जी मंदिर में एकादशी पर्व पर हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इन दोनों आयोजनों के चलते परकोटे के भीतर कई मार्गों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, साथ ही कई प्रमुख बाजारों और सड़कों पर पार्किंग पर भी रोक रहेगी।

संबंधित खबरें

एकादशी पर गोविंददेव जी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, ट्रैफिक-पार्किंग व्यवस्था में बदलाव

एकादशी पर्व के अवसर पर रविवार को श्री गोविंददेव जी मंदिर में दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। मंदिर तक आने वाले अधिकतर श्रद्धालु पैदल चलकर पहुंचेंगे, जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात और पार्किंग व्यवस्था लागू की है।

परकोटे में वाहनों का प्रवेश सीमित

रविवार दोपहर से देर रात तक, श्रद्धालु भीड़ और सुचारू व्यवस्था के लिए इन मार्गों से परकोटा क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा। संजय सर्कल, अजमेरी गेट, न्यूगेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट, माउंट रोड गैटोर टी प्वाइंट, कागदीवाड़ा नाला, रामगढ़ मोड़, आमेर तिराहा।

पार्किंग के लिए वैकल्पिक स्थान

श्रद्धालु अपने वाहन इन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर पैदल गोविंददेव जी मंदिर तक जा सकेंगे। रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग, अनाज मंडी, चांदपोल, चौगान स्टेडियम परिसर में निर्धारित स्थल।

इन मार्गों और बाजारों में पार्किंग पूर्णत: निषेध

चौड़ा रास्ता, बड़ी चौपड़, बापू बाजार, जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से रामगढ़ मोड़, सम्पूर्ण माउंट रोड, रामगंज बाजार, घाटगेट बाजार, रामगंज चौपड़ से चार दरवाजा, चार दरवाजा से सुभाष चौक, रामगढ़ मोड़ से कर्बला मार्ग।

साथ ही इन क्षेत्रों में भी पार्किंग निषेध रहेगी

चांदपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, गोपीनाथ मार्ग से न्यू कॉलोनी चौराहा, सिंह द्वार, इंदिरा बाजार, किशनपोल बाजार, खजानेवालों का रास्ता।

मोहर्रम पर कई रास्ते रहेंगे बंद, पार्किंग भी प्रतिबंधित

जयपुर में मोहर्रम के अवसर पर रविवार को शहर में ताजिए विभिन्न नियत स्थानों से बड़ी चौपड़ होते हुए कर्बला पहुंचेंगे। इस दौरान जुलूस के मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस ने परकोटे क्षेत्र में यातायात और पार्किंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है।

परकोटे में प्रवेश पर प्रतिबंध

6 जुलाई को दोपहर से देर रात तक इन स्थानों से सभी प्रकार के वाहनों का परकोटे में प्रवेश निषेध रहेगा: संजय सर्कल, अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट, माउंट रोड गैटोर टी पॉइंट, कागदीवाड़ा नाला, रामगढ़ मोड़, आमेर तिराहा

भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

इन स्थानों से भारी मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा: रोड नंबर 14, वीकेआइ, कालवाड़ पुलिया, सिरसी पुलिया, 200 फीट अजमेर रोड, न्यू सांगानेर मोड़, गोपालपुरा मोड़, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, धोबी घाट, आमेर तिराहा, रामगढ़ मोड़, गलता गेट चौराहा।

इन मार्गों पर पार्किंग निषेध

जुलूस मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी: चौड़ा रास्ता, बड़ी चौपड़, बापू बाजार, जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से रामगढ़ मोड़, सम्पूर्ण माउंट रोड, रामगंज बाजार, घाटगेट बाजार, रामगंज चौपड़ से चार दरवाजा, चार दरवाजा से सुभाष चौक, रामगढ़ मोड़ से कर्बला मार्ग।

अन्य निषेध पार्किंग क्षेत्र

चांदपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, गोपीनाथ मार्ग से न्यू कॉलोनी चौराहा, सिंह द्वार, इंदिरा बाजार, किशनपोल बाजार, खजानेवालों का रास्ता, एम.आइ. रोड और एम.डी. रोड।

वैकल्पिक मार्गों से संचालित होगा यातायात

जयपुर शहर के अन्य इलाकों से बड़ी चौपड़ की ओर जाने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से संचालित किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / जयपुर की ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था में आज है बड़ा बदलाव, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

ट्रेंडिंग वीडियो