scriptजयपुर-उदयपुर रोडवेज… लापरवाही से चलाने पर सवारियों ने टोका, आधी रात रास्ते में बस खड़ी कर चालक फरार | Jaipur-Udaipur Roadways… Passengers stopped for careless driving, driver absconded after parking the bus | Patrika News
जयपुर

जयपुर-उदयपुर रोडवेज… लापरवाही से चलाने पर सवारियों ने टोका, आधी रात रास्ते में बस खड़ी कर चालक फरार

शराब के नशे में था चालक, यात्रियों की जान जोखिम में डालकर चलाई रोडवेज बस, टोकने पर बस खड़ी कर चालक फरार, सर्दी रात में यात्री परेशान

जयपुरJan 07, 2025 / 03:08 pm

pushpendra shekhawat

roadways bus
जयपुर से उदयपुर जा रही राजस्थान रोडवेज में चालक के शराब पीकर बस चलाने का मामला सामने आया है। चालक ने शराब के नशे में बस को तेज गति व लापरवाही से चला रहा था। इस पर यात्रियों ने उसे टोका तो वह देवगढ़ रोड़वेज बस स्टैण्ड तक बस लाया और रात करीब साढ़े 11 बजे यहीं पर छोड़कर फरार हो गया। जिससे सर्दी की रात में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची देवगढ़ पुलिस ने यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया।

संबंधित खबरें

प्रकरण के अनुसार जयपुर से उदयपुर जाने वाली रोडवेज बस देर शाम जयपुर से रवाना हुई। बस के चालक ने रास्ते में कहीं पर शराब पी ली। नशे में चालक बस को तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाने लगा। इससे बस की सवारियां डर गई। यात्रियों ने कई बार उसे आगाह किया, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। बस में बैठे यात्रियों ने बताया रात में करीब 11.30 बजे देवगढ़ रोडवेज बस स्टैण्ड पहुंचने पर चालक बस छोड़कर फरार हो गया।

बच्चे और महिलाएं परेशान

बस में कई बच्चे, महिलाएं और या​त्री बैठे थे। सर्दी की रात में यात्री बीच रास्ते में फंस गए। जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई। यात्रियों ने इस घटना पर काफी नाराजगी जताई। घटना की सूचना मिलने पर देवगढ़ थानाधिकारी जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे।

दूसरी बस से किया रवाना

पुलिस ने अधिकांश यात्रियों को पीछे से आई दूसरी रोडवेज बस में व्यवस्थित बैठाकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। साथ ही अन्य बचे हुए यात्रियों को उसी बस में दूसरे ड्राइवर के साथ रवाना किया। यात्रियों ने बताया कि चालक लगातार गाड़ी को लापरवाही पूर्वक चला रहा था और खतरे की अनदेखी कर रहा था।

Hindi News / Jaipur / जयपुर-उदयपुर रोडवेज… लापरवाही से चलाने पर सवारियों ने टोका, आधी रात रास्ते में बस खड़ी कर चालक फरार

ट्रेंडिंग वीडियो