जानकारी के मुताबिक विद्याधर नगर निवासी ऋषि शर्मा का प्रिटिंग का व्यवसाय है। 28 मार्च को परिवार सहित नया साल मनाने के लिए सात दिन के लिए वृंदावन जाने के लिए निकले थे। दूसरे दिन 29 मार्च को बांके बिहारी जी मंदिर में दर्शन करने के दौरान एक महिला बेहोश होकर गिरने लगी तो वह उसे संभालकर बाहर ले गए। पानी पिलाया और उसे ढांढस बंधाया।
इसके बाद वह परिवार सहित राधा वल्लभ जी मंदिर में दर्शन करने गए, तो वहां पर एक बुजुर्ग महिला को बेहोश होकर गिरता देख उसे संभाला। इस दौरान किसी ने भी महिला की मदद नहीं की और ना ही कोई व्यवस्था थी।
यह भी पढ़ें