वहीं, एलएल मार्ग स्थित लाल बहादुर नगर में व्यावसायिक निर्माण को जेडीए ने सील किया। पूर्व में जेडीए ने अवैध निर्माण रोकने और हटाने का नोटिस भी जारी किया था, लेकिन निर्माणकर्ता ने निर्माण कार्य जारी रखा। कार्रवाई के दौरान प्रवेश और निकास द्वार पर ईंटों की दीवार खड़ी कर दी।
पुलिस महानिरीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि ग्राम मुंडोता में 20 बीघा में, इसके पास पांच बीघा और ग्राम पिंगालाई में 10 बीघा में गोविंद विहार नाम से अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसके अलावा बस्सी के दीपुरा रोड पर दो बीघा में और आगरा रोड स्थित मोहनपुरा में छह बीघा में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया।