scriptराजस्थान के इस शहर में भू-माफियाओं का खेल, 50 से ज्यादा बीघा जमीन पर बना डाली अवैध कॉलोनी और विला | Land Mafia Game in Rajasthan Illegal Colony and Villas Built on Over 50 Bighas of Land | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के इस शहर में भू-माफियाओं का खेल, 50 से ज्यादा बीघा जमीन पर बना डाली अवैध कॉलोनी और विला

Jaipur News: कई लोगों ने तो मकान बना लिए और कई लोगों ने जमीन खरीद ली।

जयपुरJan 10, 2025 / 08:49 am

Alfiya Khan

demo image

जयपुर। राजधानी के इकॉलोजिकल जोन में अवैध रूप से कॉलोनी बसाने का खेल चल रहा है। स्थिति यह है कि जेडीए, वन विभाग और जयपुर डिस्कॉम पत्राचार में दो वर्ष से उलझे हुए हैं और मौके पर अवैध निर्माण हो रहा है। इस दौरान कई लोगों ने तो मकान बना लिए और कई लोगों ने जमीन खरीद ली।
मामला जयसिंहपुरा खोर स्थित ढाणी माता मंदिर से आगे बंदाड़ा का है। यहां करीब 51 बीघा में अवैध रूप से कॉलोनी सृजित की जा रही है। ओम शिव गृह निर्माण सहकारी समिति की ओर से पट्टे दिए जा रहे हैं। ज्यादातर भूखंड 50 वर्ग गज से लेकर 100 वर्ग गज के सृजित किए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि भूमाफिया ने सरकारी भूमि पर विद्युत पोल तक लगवा दिए।
उधर मामले को लेकर कोर्ट ने अपने आदेश में साफ कर दिया कि जेडीए कार्रवाई करे और जेडीए की स्वीकृति और अनुमति के बिना कोई निर्माण न हो। लेकिन, कोर्ट के आदेश की भी यहां अवहेलना की जा रही है।

अवैध विद्युत पोल हटाएं

● 17 नवम्बर 2023 को प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक ने जयपुर डिस्कॉम को पत्र लिखा। इसमें बताया कि शाखा ने अवैध निर्माण रोकने के लिए कार्रवाई भी की है। 15 नवम्बर को प्रवर्तन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान देखा कि डिस्कॉम ने बिजली के पोल लगाए हैं। ये पोल जेडीए और वन विभाग की जमीन पर हैं। इनको हटाया जाए।
● दिसम्बर, 2023 में वनपाल ने जयपुर डिस्कॉम को पत्र लिखा। इसमें कहा कि वन क्षेत्र में विद्युत पोल लगाने के संबंध में शिकायत मिली है। अवैध विद्युत पोल विभाग ने किसी भी विद्युत कार्य के लिए नहीं लगाए। अवैध पोल को हटाएं।
● 10 जनवरी, 2024 को क्षेत्रीय वन अधिकारी ने डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा। इसमें कहा कि जयपुर डिस्कॉम ने जो विद्युत पोल लगाए हैं, उनको हटाने की जिम्मेदारी वन विभाग की नहीं है। जो विद्युत पोल लगाए जा रहे हैं, उनको रोकें और इनको हटवाएं।

इधर, ये हाल

● दिल्ली रोड स्थित लालबास डूंगरी में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही है। यहां चार बीघा में कतारबद्ध विला बनाए जा रहे हैं।

● नायला रोड, जयसिंहपुरा खोर स्थित बड़ी का बास में 35 बीघा में अवैध कॉलोनी सृजित हो रही है। इसमें पांच बीघा सरकारी भूमि भी है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के इस शहर में भू-माफियाओं का खेल, 50 से ज्यादा बीघा जमीन पर बना डाली अवैध कॉलोनी और विला

ट्रेंडिंग वीडियो