scriptमहेंद्र शांडिल्य तीसरी बार बने राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, रमित पारीक महासचिव पद पर विजयी | Mahendra Shandilya became President of Rajasthan High Court Bar Association for third time | Patrika News
जयपुर

महेंद्र शांडिल्य तीसरी बार बने राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, रमित पारीक महासचिव पद पर विजयी

Rajasthan High Court Bar Association Election Result: राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर के वार्षिक चुनावों के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए।

जयपुरDec 14, 2024 / 08:06 pm

Nirmal Pareek

Mahendra Shandilya
Rajasthan High Court Bar Association Election Result: राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर के वार्षिक चुनावों के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए। महेंद्र शांडिल्य ने अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की। शांडिल्य ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजीव कुमार को 211 वोटों से हराते हुए तीसरी बार इस पद पर काबिज हुए हैं।

बार एसोसिएशन के नतीजे-

अध्यक्ष पद: महेंद्र शांडिल्य – 1664 वोट, दूसरे स्थान पर राजीव कुमार – 1453 वोट
महासचिव पद: रमित पारीक – 1480 वोट, 333 वोटों से विजयी
उपाध्यक्ष पद: बाबूलाल शर्मा – 1885 वोट
कोषाध्यक्ष पद: गोविंद शर्मा
संयुक्त सचिव: सौरभ दुबे
सांस्कृतिक सचिव: सुनीता मीणा
बताते चलें कि इस बार अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशी मैदान में थे, जबकि उपाध्यक्ष के लिए 7, महासचिव के लिए 7, संयुक्त सचिव के लिए 3, और अन्य पदों पर भी कई उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की। बता दें, बार कार्यकारिणी के 17 पदों में से 5 पदों पर महिला प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर शानदार उदाहरण पेश किया है।
यह भी पढ़ें

नीमराना पहुंचकर सतीश पूनिया ने ASI सुरेंद्र सिंह के परिजनों से की मुलाकात, बंधाया ढाढ़स; फिर तुरंत पूरी की ये मांग

‘सिर्फ वकालत करो, कोई राजनीति नहीं’

दरअसल, जीत के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए महेंद्र शांडिल्य ने कहा, मैं सिर्फ एक बात कहता हूं- वकालत करो और दबंगता से सिर्फ वकालत करो, कोई राजनीति नहीं। इधर, उनके समर्थकों ने नतीजों की घोषणा के बाद भव्य स्वागत किया और जुलूस निकाला।
गौरतलब है कि महेंद्र शांडिल्य, जो मूलतः करौली जिले के टोडाभीम तहसील के ग्राम झाड़िसा से हैं। उन्होंने 1998 में राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर में बतौर एडवोकेट प्रैक्टिस शुरू की थी। वे पांच बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ चुके हैं। महासचिव रहते हुए उन्होंने बार एसोसिएशन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Hindi News / Jaipur / महेंद्र शांडिल्य तीसरी बार बने राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, रमित पारीक महासचिव पद पर विजयी

ट्रेंडिंग वीडियो