जयपुर। शहर के अंबाबाड़ी इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक घरेलू नौकरानी पर अपनी मालकिन का गुस्सा उनके पालतू फीमेल डॉग पर उतारती थी। सीसीटीवी कैमरे में बेजुबान जानवर के साथ हुई बर्बरता कैद होने पर मालकिन ने नौकरानी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक अम्बाबाड़ी सीकर रोड निवासी डॉ संगीता ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि उनके पास पालतू फीमेल डॉग है। जिसकी देखरेख सार संभाल के लिए नौकरानी शाहजापुर मध्यप्रदेश निवासी मंजू कंवर को रखा हुआ था। वहीं डॉग के साथ अमानवीय व्यवहार करती थी। संगीता के पति स्वराज शहीद एनआरआई है और उनका बेटा भी विदेश में रहता है।
गर्दन से उठाकर जमीन पर पटक देती थी
फुटेज में सामने आया कि मंजू मालकिन संगीता के घर से जाने के बाद पालतू डॉग से मारपीट करती थी और उसे गर्दन से उठाकर जमीन पर पटक देती थी। वह डर से घर में इधर उधर भागता रहता था। इसके बाद भी उसे रहम नहीं आता और वह फिर उसे पकड़कर मारना शुरू कर देती थी। यहां तक कि उसे उल्टा लटकाकर काफी देर तक पीटती थी। बेजुबान दर्द से चिल्लाता रहता था। उसे समय पर खाना भी नहीं देती थी।
पड़ोसी बोले, घर से आती थी डॉग के चिल्लाने की आवाज
डॉ. संगीता को कई बार पड़ोसियों ने भी बताया कि उनके घर से जाने के बाद फ्लैट से डॉग के रोने और चिल्लाने की आवाज आती है। संगीता ने बताया कि जब उन्होंने मंजू को बुलाकर पूछा तो उसने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।
नौकरानी को देखकर डर जाता था डॉग
नौकरानी के डर की वजह से डॉग सगीता को बिल्कुल भी छोड़ता नहीं था। जैसे ही मंजू पास आती तो वह डर जाता था और इधर उधर भागने लगता था। संगीता ने बताया कि वह हमसे कुछ कहना चाहता था, लेकिन उसका यह व्यवहार हम कभी समझ नहीं पाए। पुलिस ने शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 बीएनएस और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया है।
Hindi News / Jaipur / मालकिन का गुस्सा कुत्ते पर उतारा… गर्दन से पकड़ जमीन पर पटका, उलटा लटका कर मारा, देखें वीडियो