Rajasthan Weather Update: मानसून सक्रिय, अगले सप्ताह तक भारी बारिश, दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान में अति भारी वर्षा की चेतावनी
Rainfall Warning : विशेष रूप से दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के क्षेत्रों में आज कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। कुछ जगहों पर अत्यंत भारी बारिश भी दर्ज की जा सकती है।
Heavy Rain Alert : जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी राजस्थान एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, वहीं मानसून ट्रफ लाइन भी दक्षिण राजस्थान से होकर गुजर रही है। इसके चलते राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
विशेष रूप से दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के क्षेत्रों में आज कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। कुछ जगहों पर अत्यंत भारी बारिश भी दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ऐसे हालात आगामी कुछ दिनों तक बने रह सकते हैं।
पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना रहेगा। अगले एक सप्ताह तक कहीं-कहीं भारी बारिश की स्थिति भी देखने को मिल सकती है। इससे किसानों को राहत मिल सकती है, लेकिन निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में भी आगामी तीन-चार दिन तक मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं, एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ से निपटने की तैयारी करने को भी कहा गया है।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update: मानसून सक्रिय, अगले सप्ताह तक भारी बारिश, दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान में अति भारी वर्षा की चेतावनी