समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य और पोषण क्षेत्र में कम प्रगति को लेकर कलक्टर ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों, एनीमिया, बाल स्वास्थ्य, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की कार्यप्रणाली को बेहतर करने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कहीं।
बैठक में महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, ग्रामीण विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, भू-जल और राजीविका जैसे विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कलक्टर ने प्रत्येक विभाग को निर्देशित किया कि वे नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिकेटर्स के अनुरूप कार्य करते हुए योजनाओं के अभिसरण के जरिए सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना तैयार करें और सभी संबंधित पोर्टल्स पर समय पर व व्यवस्थित रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें।
बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने स्पष्ट किया कि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजनाओं के लाभ से वंचित न रखा जाए। स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ व प्रभावी बनाने के भी निर्देश बीसीएमएचओ को दिए गए।
समीक्षा बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि विभाग महेन्द्र जैन, मुख्य आयोजना अधिकारी अलवर प्रदीप कुमार नांगलिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हरिओम मीना, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास सतपाल यादव, विकास अधिकारी नीमराना दिनेश कुमार और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीमराना करण सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।