scriptमां-बेटी की साथ हुई सर्जरी, इस बीमारी से थी परेशान, दोनों आ गई थी व्हील चेयर पर, चलना हो गया था बंद, लेकिन अब चलने लगी | Mother and daughter were on a wheel chair, were suffering from sciatica, both had surgery on the same day and now they have started walking | Patrika News
जयपुर

मां-बेटी की साथ हुई सर्जरी, इस बीमारी से थी परेशान, दोनों आ गई थी व्हील चेयर पर, चलना हो गया था बंद, लेकिन अब चलने लगी

दो साल से कमर दर्द की गंभीर समस्या से जूझ रही 59 वर्षीय मां और उनकी 43 वर्षीय बेटी की एक साथ स्पाइन सर्जरी का मामला सामने आया है।

जयपुरJul 01, 2025 / 10:31 pm

Manish Chaturvedi

एआई जनरेटेड तस्वीर...

एआई जनरेटेड तस्वीर…

जयपुर। दो साल से कमर दर्द की गंभीर समस्या से जूझ रही 59 वर्षीय मां और उनकी 43 वर्षीय बेटी की एक साथ स्पाइन सर्जरी का मामला सामने आया है। निविक हॉस्पिटल के सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ. सोनदेव बंसल ने बताया कि मां और बेटी को साइटिका की समस्या इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि उनका जीवन व्हीलचेयर पर आ गया था। वे बिना सहारे के कुछ दूरी भी पैदल नहीं चल पाती थी। उन्होंने कई जगहों पर परामर्श लिया, जहां उन्हें सर्जरी ही एक मात्र उपाय बताया गया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

जयपुर में इस बड़े अस्पताल में दाल में से निकला कीड़ा, मरीज के परिजनों ने किया हंगामा

स्पाइन सर्जरी को लेकर भ्रांतियां काफी ज्यादा हैं। सर्जरी से पहले दोनों मरीजों का भी पहले यही मानना था कि स्पाइन सर्जरी के बाद कमर के नीचे का हिस्सा काम नहीं करता। ऐसे में हमने उनकी काउंसिलिंग की और दोनों मरीजों ने सर्जरी के लिए रजामंदी दी। फिर सर्जरी के लिए दोनों ने एक ही दिन चुना। दोनों का ऑपरेशन एक ही दिन में किया गया। दोनों मरीजों की स्पाइन फिक्सेशन ओपन सर्जरी की गई।
 
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 2 से 6 जुलाई तक इन स्थानों पर होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मां की सर्जरी में चार से पांच घंटे लगे, वहीं बेटी की सर्जरी ढाई घंटे में हो गई। सर्जरी के कुछ घंटों बाद ही दोनों ने बिना सहारे के चलना भी शुरू कर दिया।

Hindi News / Jaipur / मां-बेटी की साथ हुई सर्जरी, इस बीमारी से थी परेशान, दोनों आ गई थी व्हील चेयर पर, चलना हो गया था बंद, लेकिन अब चलने लगी

ट्रेंडिंग वीडियो