scriptMuhana Mandi : बारिश में मिर्ची के दाम हुए और तीखे, जयपुर मंडी में ऊंचे भाव पर बिकी बारीक मिर्च | Muhana Mandi: The price of chillies increased due to rain, fine chillies were sold at high prices in Jaipur Mandi | Patrika News
जयपुर

Muhana Mandi : बारिश में मिर्ची के दाम हुए और तीखे, जयपुर मंडी में ऊंचे भाव पर बिकी बारीक मिर्च

राजधानी जयपुर में इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में स​ब्जियों के दाम आसमान पर चल रहे हैं। आज प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मुहाना मंडी में बारीक मिर्ची के दाम ऊंचे रहे। आज मंडी में बारीक मिर्च ऊपर में 85 रुपए तक बिकी। वहीं ​शिमला मिर्च भी 75 रुपए तक थोक में बिकी। इसके अलावा गवार फली, टिंडा भी महंगे दामों पर बिकी।

जयपुरJul 14, 2025 / 11:46 am

Mohan Murari

– गवार फली, टिंडा, ​शिमला मिर्च भी महंगे

– कैरी, लोकी, ​भिंडी, नींबू, कद्दू और अरबी के भाव स्थिर

जयपुर। राजधानी जयपुर में इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में स​ब्जियों के दाम आसमान पर चल रहे हैं। आज प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मुहाना मंडी में बारीक मिर्ची के दाम ऊंचे रहे। आज मंडी में बारीक मिर्च ऊपर में 85 रुपए तक बिकी। वहीं ​शिमला मिर्च भी 75 रुपए तक थोक में बिकी। इसके अलावा गवार फली, टिंडा भी महंगे दामों पर बिकी। मंडी व्यापारियों ने बताया, बारिश के सीजन में हरी स​ब्जियों की आवक कम हो जाती है। इस कारण दाम ऊपर चल रहे हैं। वहीं कैरी, लोकी, ​भिंडी और नींबू के दाम आज भी सामान्य रहे। दूसरी ओर मंडी स्थित आलू-प्याज मंडी में आज भी आलू-प्याज और लहसुन के भाव ​िस्थर रहे। आलू जहां 13 रुपए तक बिका तो प्याज भी 8 से 19 रुपए के बीच बिकी। लहसुन के भाव लंबे समय से ​स्थिर चल रहे हैं। आज मंडी में भाव इस प्रकार रहे।
मुहाना मंडी आज के सब्जी भाव

टमाटर हाइब्रिड 30 से 32 रुपए

मिर्ची 50 से 60 रुपए

बारीक मिर्च 80 से 85 रुपए

फूल गोभी 30 से 40 रुपए

पत्ता गोभी 23 से 24 रुपए
करेला 24 से 48 रुपए

शिमला मिर्च 70 से 75 रुपए

नींबू 22 से 24 रुपए

लोकी 16 से 20 रुपए

भिंडी 28 से 30 रुपए

अदरक 40 से 42 रुपए
गवार फली 80 से 90 रुपए

बैंगन 20 से 40 रुपए

कद्दू 7 से 10 रुपए

खीरा पॉलीहाउस 10 से 28 रुपए

तुरई 25 से 32 रुपए

अरबी 23 से 25 रुपए
टिंडा 50 से 90 रुपए

कैरी 18 से 40 रुपए

– इमरान कुरैशी, उपाध्यक्ष, जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ, मुहाना टर्मिनल मार्केट

—————————————-

आलू-प्याज के भाव स्थिर

आलू 8 से 13 रुपए
प्याज लोकल 8 से 13 रुपए

प्याज एमपी 13 से 15 रुपए

प्याज नासिक 16 से 19 रुपए

लहसुन 30 से 80 रुपए

– शिवशंकर शर्मा, अध्यक्ष, मुहाना आलू आढ़तिया संघ, जयपुर

Hindi News / Jaipur / Muhana Mandi : बारिश में मिर्ची के दाम हुए और तीखे, जयपुर मंडी में ऊंचे भाव पर बिकी बारीक मिर्च

ट्रेंडिंग वीडियो