scriptभरतपुर की बिटिया बनेगी पूर्व केन्द्रीय मंत्री के बेटे की बहू, जयपुर में आज नेता और अभिनेताओं का लगेगा जमावड़ा | Narendra singh tomer son Marriage with Bharatpur daughter leaders and actors will gather in Jaipur today | Patrika News
जयपुर

भरतपुर की बिटिया बनेगी पूर्व केन्द्रीय मंत्री के बेटे की बहू, जयपुर में आज नेता और अभिनेताओं का लगेगा जमावड़ा

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे पुत्र प्रबल प्रताप सिंह भरतपुर की बेटी अरुंधति सिंह राजावत के साथ विवाह के बंधन में बंधेंगे।

जयपुरApr 29, 2025 / 10:41 am

Lokendra Sainger

narendra singh tomer son marriage

नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे आज जयपुर के जय पैलेस में लेंगे सात फेरे

राजधानी जयपुर में बॉलीवुड और राजनीतिक सितारों के बीच जयपुर एक खास शादी समारोह का साक्षी बनेगा। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे पुत्र प्रबल प्रताप सिंह का विवाह समारोह आज सिविल लाइनंस स्थित जय महल पैलेस में धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है।
बता दें कि विवाह के पूर्व 26 अप्रैल को ग्वालियर में हल्दी और मेहंदी, 27 अप्रैल को संगीत समारोह आयोजित हुआ, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिज और प्रसिद्ध गायक बी प्राक ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं थी।

कौन है तोमर के बेटे की पत्नी?

प्रबल सिंह तोमर भरतपुर की बेटी अरुंधति सिंह राजावत से विवाह बंधन में बंधेंगे। अरुंधति भरतपुर के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती हैं। भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री और भरतपुर जिला अध्यक्ष रह चुके ठाकुर भानु प्रताप सिंह राजावत की पोती है। भानु प्रताप सिंह के पुत्र राजेश राजावत की पुत्री अरुंधति और प्रबल प्रताप सिंह का विवाह समारोह आज संपन्न होगा।

नेता और अभिनेता करेंगे शिरकत

इस राजसी शादी में बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान, सुनील शेट्टी और सोनू सूद शामिल होने वाले हैं। साथ ही कई राज्यों के मुख्य मंत्रियों सहित केंद्र से राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी। कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता, मंत्री और अन्य गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी जाएंगे। इसके मद्देनजर सुरक्षा और आतिथ्य की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

Hindi News / Jaipur / भरतपुर की बिटिया बनेगी पूर्व केन्द्रीय मंत्री के बेटे की बहू, जयपुर में आज नेता और अभिनेताओं का लगेगा जमावड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो