समरावता थप्पड़ कांड में आरोपी नरेश मीणा के खिलाफ नगरफोर्ट थाना प्रभारी मिट्ठू लाल ने मंगलवार को एसीजेएम कोर्ट उनियारा में चालान पेश किया। यह चालान 90 दिन बाद पेश हुआ। हाईकोर्ट में आज नरेश मीणा की जमानत पर सुनवाई होगी। इससे पहले 4 फरवरी को पुलिस द्वारा चालान पेश नहीं करने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी थी।
हाईकोर्ट के एडवोकेट लाखन सिंह मीणा और उनियारा कोर्ट के एडवोकेट रामस्वरूप मीणा ने बताया कि 13 नवंबर 2024 को देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान समरावता में आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी। नगरफोर्ट थाना पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था।