scriptNaresh Meena : नरेश मीणा को लेकर बड़ी खबर, कल हाईकोर्ट में होने जा रहा यह, आरोप है कि भीड़ को उग्र किया था.. | Naresh Meena: Now this big news has come about Naresh Meena, he is accused of inciting the crowd, this is going to be heard in the High Court tomorrow. | Patrika News
जयपुर

Naresh Meena : नरेश मीणा को लेकर बड़ी खबर, कल हाईकोर्ट में होने जा रहा यह, आरोप है कि भीड़ को उग्र किया था..

नरेश मीणा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी मौजूदगी से भीड़ को उग्र किया और स्थिति को और बिगाड़ दिया।

जयपुरJan 19, 2025 / 11:46 am

Manish Chaturvedi

villagers installed boards in the name of Naresh Meena In Samravata of Tonk
जयपुर। देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने के आरोपी नरेश मीणा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उन्हें एक और कानूनी मामले में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान हाईकोर्ट ने नरेश मीणा के मामले की केस डायरी तलब की है और पुलिस को आदेश दिए हैं कि 20 जनवरी को मामले की केस डायरी हाईकोर्ट में पेश की जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने याचिका की प्रति विशेष लोक अभियोजक को भी सौंपने का निर्देश दिया है। इस मामले में राज्य सरकार ने मनोज शर्मा को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है।
यह मामला बारां जिले के कोतवाली थाने में दर्ज एक मुकदमे से जुड़ा हुआ है। घटना उस समय की है जब प्रमोद जैन भाया के आवास के बाहर एक प्रदर्शन किया जा रहा था। प्रदर्शन के दौरान नरेश मीणा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी मौजूदगी से भीड़ को उग्र किया और स्थिति को और बिगाड़ दिया। उनके खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था।
नरेश मीणा का यह मामला विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना से पहले का है। जब उनके खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए थे। बहरहाल एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में नरेश मीणा जेल में बंद है। वहीं अब हाईकोर्ट ने बारां के मामले की गंभीरता को देखते हुए केस डायरी पेश करने का आदेश दिया है।

Hindi News / Jaipur / Naresh Meena : नरेश मीणा को लेकर बड़ी खबर, कल हाईकोर्ट में होने जा रहा यह, आरोप है कि भीड़ को उग्र किया था..

ट्रेंडिंग वीडियो