यह मामला बारां जिले के कोतवाली थाने में दर्ज एक मुकदमे से जुड़ा हुआ है। घटना उस समय की है जब प्रमोद जैन भाया के आवास के बाहर एक प्रदर्शन किया जा रहा था। प्रदर्शन के दौरान नरेश मीणा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी मौजूदगी से भीड़ को उग्र किया और स्थिति को और बिगाड़ दिया। उनके खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था।
नरेश मीणा का यह मामला विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना से पहले का है। जब उनके खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए थे। बहरहाल एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में नरेश मीणा जेल में बंद है। वहीं अब हाईकोर्ट ने बारां के मामले की गंभीरता को देखते हुए केस डायरी पेश करने का आदेश दिया है।