scriptकब होगी राजस्थान में नई SI भर्ती? एक हजार से ज्यादा पद रिक्त, अभ्यर्थियों की नजरें सरकार- RPSC पर टिकी | new SI recruitment in rajasthan More than a thousand posts are vacant candidates are waiting | Patrika News
जयपुर

कब होगी राजस्थान में नई SI भर्ती? एक हजार से ज्यादा पद रिक्त, अभ्यर्थियों की नजरें सरकार- RPSC पर टिकी

नई सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर हजारों अभ्यर्थियों की नजरें राज्य सरकार और राजस्थान लोक सेवा आयोग पर टिकी हैं।

जयपुरJul 04, 2025 / 11:17 am

Lokendra Sainger

rajasthan SI recruitment

Photo- Patrika Network

Rajasthan SI Recruitment: राज्य सरकार और राजस्थान लोक सेवा आयोग(आरपीएससी) पर हजारों अभ्यर्थियों की नजरें टिकी हैं। नई सब इंस्पेक्टर भर्ती का बेसब्री से इंतजार है। साल 2021 की भर्ती में पेपरलीक और फर्जीवाड़े मामले के चलते अभ्यर्थना में देरी हो रही है।
1949 में गठित राजस्थान लोक सेवा आयोग ही सब इंस्पेक्टर-प्लाटून कमांडरों की भर्ती परीक्षा कराता है। यह सिलसिला 2021 की भर्ती परीक्षा तक जारी। इसके तहत आयोग ने पुलिस में 859 पदों की भर्ती परीक्षा कराई थी।

प्लाटून कमांडर की अभ्यर्थना का इंतजार

नियमानुसार पुलिस मुख्यालय से आयोग को सब इंस्पेक्टर-प्लाटून कमांडर की अभ्यर्थना मिलेगी। आयोग इसमें वर्गवार पद, भर्ती नियमों, आरक्षण और अन्य का परीक्षण करेगा। तकनीकी दिक्कतें होने पर पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा जाएगा। नियम पुख्ता होने के बाद ही अधिसूचना जारी होगी। 2021 में पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 2100 पदों में से 1200 पद रिक्त थे। इसकी एवज में कार्मिक-गृह विभाग ने 859 एसआइ-प्लाटून कमांडर की भर्ती आयोग को भेजी थी।
25 से 30 फीसदी अभ्यर्थी ओवरएज होने वाले हैं। पेपरलीक और उसके बाद हुई दर्जनों गिरफ्तारियों के बाद आरपीएससी ने तीन साल में भर्ती परीक्षाओं की सुरक्षा को लेकर नवाचार किए हैं, लेकिन सरकार ने नई भर्ती की अभ्यर्थना जारी नहीं की है।

एक हजार से ज्यादा पद रिक्त

सेवानिवृत्तियों और पदोन्नति के चलते सब इंस्पेक्टर के एक हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं। वर्ष 2021 की सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपरलीक कांड, डमी अभ्यर्थियों के परीक्षा में बैठाने के चलते विवादों में है। एसओजी ने आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राइका सहित 60 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। आयोग का निलंबित सदस्य बाबूलाल कटारा पेपर लीक का मास्टर माइंड था।

चार साल में पूरी हुई थी 2016 की भर्ती

साल 2016 में उपनिरीक्षक के 147, उपनिरीक्षक (आइ.बी.) के 65 और प्लाटून कमांडर (आरएसी) के 114 और उप निरीक्षक एमबीसी के 4 पद (कुल 330) शामिल थे। आयोग ने 511 पदों के लिए 7 अक्टूबर 2018 को परीक्षा कराई। इसके बाद 8 जुलाई से 27 अगस्त 2020 तक साक्षात्कार कराए गए थे। भर्ती चार साल में पूरी हुई थी।

Hindi News / Jaipur / कब होगी राजस्थान में नई SI भर्ती? एक हजार से ज्यादा पद रिक्त, अभ्यर्थियों की नजरें सरकार- RPSC पर टिकी

ट्रेंडिंग वीडियो