scriptNirikshan : खापरिया में बनेगा मिनी डैम, जिला कलक्टर ने किया निर्माण स्थल का निरीक्षण | Patrika News
जयपुर

Nirikshan : खापरिया में बनेगा मिनी डैम, जिला कलक्टर ने किया निर्माण स्थल का निरीक्षण

जल संरक्षण और ग्रामीण जलापूर्ति को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने ग्राम पंचायत खोहरी के खापरिया में प्रस्तावित मिनी डैम निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।

जयपुरMay 05, 2025 / 11:42 am

Mohan Murari

– ग्रामीणों को मिलेगा स्थायी जल स्रोत, भू-जल स्तर में भी आएगा सुधार

जयपुर। जल संरक्षण और ग्रामीण जलापूर्ति को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने ग्राम पंचायत खोहरी के खापरिया में प्रस्तावित मिनी डैम निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। यह डैम राज्य बजट 2024-25 के तहत जल संसाधन विभाग द्वारा बनाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान कोटपूतली-बहरोड़ कलक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और परियोजना को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने पर जोर दिया। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि इस मिनी डैम के निर्माण से आस-पास के ग्रामीण इलाकों को स्थायी जलापूर्ति में मदद मिलेगी और किसानों को सिंचाई सुविधा भी सुलभ होगी।

संबंधित खबरें

जल संशाधन विभाग के एईएन संपत राम ने बताया कि उक्त बांध के निर्माण से क्षेत्र में वर्षा जल का संचय किया जा सकेगा जिससे कि वर्षा जल व्यर्थ नहीं जाएगा, भू-जल स्तर में बढ़ोत्तरी होगी एवं आस पास के इलाकों को जलापूर्ति हो सकेगी। उन्होंने बताया कि बजट स्वीकृत होने पर बांध के निर्माण का कार्य जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी बहरोड़ राम किशोर मीणा, जल संसाधन विभाग के एईएन संपत राम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / Nirikshan : खापरिया में बनेगा मिनी डैम, जिला कलक्टर ने किया निर्माण स्थल का निरीक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो