चूरू/पत्रिका न्यूज नेटवर्क। सादुलपुर तहसील के गांव धानोठी छोटी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष में सोने वाले एक शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने स्कूल को तालाबंदी कर जमकर आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने मामले की जांच करने के साथ-साथ शिक्षकों की कमी को पूरा करने तथा शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार की भी मांग की। हालांकि वीडियो पुराना बताया जा रहा है लेकिन अचानक वीडियो को वायरल करने के कारणों की भी ग्रामीणों ने जानकारी प्राप्त करने की मांग की।
तालाबंदी की सूचना मिलते ही सिधमुख थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जानकारी प्राप्त की। मामले को लेकर गांव के लोगों ने स्कूल में ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर महिपाल सुंदरियां, नरेश साईं, संजय साईं, अनिल सरावग, बनवारी प्रजापत, ओमप्रकाश प्रजापत, कलीराम पूनिया, केशरीसिंह छिंपा, सुरेंद्र मेघवाल, जगदीश सांगवान, लोकराम मेघवाल, ओमप्रकाश सरावग, मानसिंह स्वामी, सतवीर पूनियां आदि ग्रामीणों ने कहा कि वे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं करेंगे। ग्रामीणों ने मौके पर ही विभाग के अधिकारियों को बुलाने मांग करते हुए कहां की जब तक आरोपी शिक्षक का तबादला नहीं होगा तब तक ताला नहीं खुलेगा।
कक्षा में टेबल पर सर रखकर सो रहा था शिक्षक
मंगलवार को कक्षा कक्ष में टेबल पर सर रखकर सो रहे शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ तथा वीडियो विद्यालय में नियुक्त शिक्षक जगदीश प्रसाद पूनियां का था। इस मामले में शिक्षक जगदीश का कहना है कि वीडियो पुराना है तथा उसे ब्लड प्रेशर की शिकायत है तथा विद्यालय में कुछ दिन पूर्व उसकी तबीयत खराब होने के कारण कुछ देर के लिए टेबल पर सर रखकर आराम करने लगा था। शिक्षक ने आरोप लगाया कि उसे ब्लैकमेल करने के लिए यह वीडियो वायरल किया गया है।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पहुंचे मौके पर
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बब्लेश शर्मा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। विद्यालय स्टाफ और संस्था प्रधान से मामले की जानकारी लेकर जांच बैठाने की कार्रवाई की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर विद्यालय में दो नए शिक्षकों की भी नियुक्ति की है।
शैक्षणिक व्यवस्था में होगा सुधार
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने मामले में विद्यार्थियों से भी रूबरू होकर विद्यालय में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली है तथा शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए विद्यालय स्टाफ के साथ बैठक ली है। विशेष योजना के साथ एक्स्ट्रा क्लास लगाने के लिए स्टाफ को पाबंद किया गया है।
स्कूल के शिक्षक का वीडियो वायरल होने के मामले में ग्रामीणों ने तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया है। जांच के लिए टीम गठित की है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करेंगे। स्टाफ की कमी को देखते हुए दो अध्यापकों की नियुक्ति भी की है।
बब्लेश शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सादुलपुरयह वीडियो भी देखें
Hindi News / Churu / राजस्थान में अब एक और शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल, ग्रामीणों ने स्कूल पर लगाया ताला