scriptअशोक गहलोत ने ‘सीजफायर’ को लेकर किए तीखे सवाल, पुलावामा हमले को किया याद; पूछा- RDX कैसे पहुंचा था? | Operation Sindoor Ashok Gehlot raised questions about ceasefire remembered Pulwama attack | Patrika News
जयपुर

अशोक गहलोत ने ‘सीजफायर’ को लेकर किए तीखे सवाल, पुलावामा हमले को किया याद; पूछा- RDX कैसे पहुंचा था?

Opretion Sindoor: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार से दो बेहद अहम सवाल पूछे हैं।

जयपुरMay 17, 2025 / 03:04 pm

Nirmal Pareek

Ashok Gehlot
Opretion Sindoor: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार से दो बेहद अहम सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि घटना को एक महीना बीत चुका है, लेकिन अब भी हमले के आतंकियों की गिरफ्तारी नहीं हुई और घटना में हुई सुरक्षा चूक के लिए किसी पर कार्रवाई नहीं की गई।
गहलोत ने शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि पहलगाम हमले को अब लगभग एक महीना होने जा रहा है परन्तु देशवासियों के मन में अब भी दो सवाल हैं-
1. अभी तक हमला करने वाले आतंकवादी क्यों नहीं पकड़े गए? क्या सीजफायर की शर्तों में पाकिस्तान से आतंकियों को भारत को सौंपने की शर्त नहीं रखी गई?

2. जब सरकार ने माना कि पहलगाम में चूक के कारण आतंकी हमला हुआ तो अभी तक चूक के लिए जिम्मेदार किन-किन लोगों पर क्या-क्या कार्रवाई हुई?

    पुलवामा हमले को लेकर जताई चिंता

    अशोक गहलोत ने 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले को भी याद किया और कहा कि पांच साल बीत जाने के बाद भी देश को यह नहीं पता कि उस चूक के लिए कौन जिम्मेदार था और सैकड़ों किलो RDX वहां तक कैसे पहुंचा? उन्होंने यह भी कहा कि दोनों ही घटनाएं राष्ट्रीय सुरक्षा से सीधे जुड़ी हुई हैं, और इनकी जांच में पूर्ण पारदर्शिता होनी चाहिए।

    यहां देखें वीडियो-


    भारत ने चलाया था ऑपरेशन सिंदूर

    दरअसल, पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। इस सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। जैसलमेर, बाड़मरे, बीकानेर और गंगानगर में भी कई ड्रोन हमलों को भारतीय वायु रक्षा प्रणाली (विशेष रूप से S-400) ने विफल किया।

    Hindi News / Jaipur / अशोक गहलोत ने ‘सीजफायर’ को लेकर किए तीखे सवाल, पुलावामा हमले को किया याद; पूछा- RDX कैसे पहुंचा था?

    ट्रेंडिंग वीडियो