scriptOran Land: सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ओरण भूमि को वन भूमि का दर्जा, राजस्थान में शुरू हुआ बड़ा बदलाव | Oran land: Supreme Court order gives Oran land the status of forest land, a big change begins in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Oran Land: सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ओरण भूमि को वन भूमि का दर्जा, राजस्थान में शुरू हुआ बड़ा बदलाव

Forest conservation: राजस्थान में ओरण भूमि को वन भूमि का दर्जा, जानिए क्या होगा इसका प्रभाव? सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार की ओरण भूमि पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी।

जयपुरMay 23, 2025 / 11:32 pm

rajesh dixit

सुप्रीम कोर्ट (Photo- IANS)

Environmental protection: जयपुर। सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय के अनुपालन में राजस्थान सरकार ने राज्य की पारंपरिक “ओरण” भूमि को वन भूमि का दर्जा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को इस संबंध में राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जितेन्द्र राय गोयल की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें

गोयल ने बताया कि यह निर्णय न केवल पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह राज्य की पारंपरिक ग्रामीण संस्कृति, लोक आस्था और जैव विविधता की रक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि ओरण भूमि सदियों से ग्रामीणों द्वारा संरक्षित रही है और अब इसे कानूनी संरक्षण मिलना बेहद आवश्यक था।
वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अर्पणा अरोड़ा ने बताया कि ओरण जमीनों का सीमांकन सेटेलाइट रीमोट सेंसिंग तकनीक के माध्यम से किया जाएगा। राज्य के विभिन्न जिलों में फैली ओरण भूमि की पहचान कर उसे राजस्व अभिलेखों में वन भूमि के रूप में दर्ज करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।
अरोड़ा ने यह भी स्पष्ट किया कि इस कार्य में स्थानीय समुदायों, पंचायती राज संस्थाओं और राजस्व विभाग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रक्रिया के लिए एक ठोस कार्य योजना बनाकर उसे समयबद्ध रूप से लागू किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ओरण भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध गतिविधि न होने पाए।

यह भी पढ़ें

Weather Alert: राजस्थान में 47 डिग्री का प्रहार, दक्षिण में बादल कर रहे वार, मानसून की आहट दक्षिण भारत में

इस महत्वपूर्ण बैठक में राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री अरिजीत बनर्जी, अनुराग भारद्वाज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इस निर्णय से न केवल राजस्थान की पारंपरिक ओरण संस्कृति को नया जीवन मिलेगा, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता की दिशा में भी एक प्रेरणादायक कदम साबित होगा।

Hindi News / Jaipur / Oran Land: सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ओरण भूमि को वन भूमि का दर्जा, राजस्थान में शुरू हुआ बड़ा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो