scriptRajasthan: राजस्थान में 416 महिला पर्यवेक्षक को मिली नियुक्ति, 200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सपना भी हुआ साकार | Orders issued for appointment on 416 posts of women supervisor in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: राजस्थान में 416 महिला पर्यवेक्षक को मिली नियुक्ति, 200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सपना भी हुआ साकार

Rajasthan Govt Job: महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं (आइसीडीएस) में 416 महिला पर्यवेक्षक को नियुक्ति मिली है।

जयपुरApr 02, 2025 / 08:50 am

Anil Prajapat

Anganwadi-Worker
जयपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं (आइसीडीएस) में 416 महिला पर्यवेक्षक को नियुक्ति मिली है। इसमें 216 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को महिला पर्यवेक्षक के रूप में भर्ती किया गया। वहीं, सीधी भर्ती से 200 महिला पर्यवेक्षकों को चुना गया। इसके लिए आइसीडीएस विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
आइसीडीएस निदेशक ओपी बुनकर ने बताया कि विभाग में 416 कार्मिक की पोस्टिंग मिली है। इसमें से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोटे से 216 कार्यकर्ताओं को महिला पर्यवेक्षक के रूप में भर्ती किया गया है। इन कार्मिकों की पोस्टिंग से विभाग के कार्यों का संपादन और मॉनिटरिंग आसानी से हो सकेगी।
यह भी पढ़ें: जयपुर के अलावा इन जिलों में भी पुराने नंबर बेचने का खेल, एक्टिव मोड में विभाग; अब खंगालेगा 10 साल का रिकॉर्ड

उन्होंने बताया कि सभी सीडीपीओ को आदेश में दिए निर्देशानुसार कार्मिकों की पर्सनल फाइल का संधारण करने और कार्मिकों की सर्विस बुक भी समय पर बनाकर उसमें तथ्यात्मक सूचनाएं भरने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: राजस्थान में 416 महिला पर्यवेक्षक को मिली नियुक्ति, 200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सपना भी हुआ साकार

ट्रेंडिंग वीडियो