CA Neeraj Udhwani Funeral LIVE Update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी का आज झालाना स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया।
जयपुर•Apr 24, 2025 / 10:56 am•
Anil Prajapat
जयपुर के झालाना स्थित मोक्षधाम में नीरज उधवानी का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पत्नी आयुषी, बड़े भाई किशोर उधवानी सहित हजारों लोग मौजूद रहे। आयुषी चिता के पास हाथ जोड़कर खड़ी रही और रोती रही।
झालाना मोक्षधाम में अंतिम संस्कार से पहले पत्नी आयुषी अपने पति नीरज उधवानी के शव को देखकर फूट—फूटकर रोती रही। परिजन उन्हें लगातार सांत्वना दे रहे है। लेकिन, उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे है। वहीं, नीरज के बड़े भाई किशोर अंतिम संस्कार से पहले के होने वाले विधि-विधान में लगे हुए थे।
नीरज उधवानी की पार्थिव देह को झालाना के मोक्ष धाम लाया गया है। यहां विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया जाएगा। नीरज की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान हर किसी की आंखें नम थी।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नीरज की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद स्पीकर वासुदेव देवनानी ने नीरज की मां ज्योति से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
पहलगाम आतंकी हमले के शिकार नीरज उधवानी को अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी हैं। केंद्र ने कड़े फैसले लिए हैं, लेकिन ऐसे और फैसलों की जरूरत है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नीरज उधवानी के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान नीरज के परिजन फूट-फूटकर रोते रहे। सीएम भजनलाल ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी के आवास पर मौजूद पूर्व सीएम अशोक गहलोत, टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा।
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी को श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एक साथ पहुंचे।
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी के घर पर मौजूद डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा और मंत्री जोगाराम।
नीरज को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता पहुंचे।
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नीरज को श्रद्धांजलि देने के लिए मॉडल टाउन पहुंची डिप्टी सीएम दिया कुमारी।
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नीरज को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पर पहुंचे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा।
नीरज के घर के बाहर डेढ़ सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
नीरज की पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए गुरुवार सुबह 9 बजे झालाना स्थित मोक्षधाम ले जाया जाएगा।
कुछ ही देर में सीएम भजनलाल शर्मा नीरज को श्रद्धांजलि देने उनके घर जाएंगे।
आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के सीए नीरज उधवानी के घर के बाहर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी है। वहीं, रातभर से रिश्तेदार और पड़ोसी मौजूद है। यहां पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के सीए नीरज उधवानी का आज अंतिम संस्कार होगा।
नीरज की पार्थिव देह के साथ पत्नी आयुषी, बड़े भाई किशोर, भाभी शुभि भी आए।
रात 8 बजकर 50 मिनट पर पुलिस सुरक्षा के बीच नीरज की पार्थिव देह फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी पहुंची, सीधे ही पुलिस ने अंदर प्रवेश कराया और रेजीडेंसी का मुख्य गेट बंद कर दिया। इस बीच सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी पहुंचे और सीधे रेजीडेंसी में चले गए।
बुधवार देर रात नीरज का शव जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा। जहां पर उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत भाजपा-कांग्रेस के कई नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
Hindi News / Jaipur / Neeraj Udhwani Last Rites live Update: नीरज का अंतिम संस्कार, पार्थिव देह देख बिलखती रही मां-पत्नी