scriptPaid Holiday: खुशखबरी, श्रमिकों के लिए बड़ी राहत, 1 मई को छुट्टी के साथ मिलेगा पूरा वेतन | Paid Holiday: Good news, big relief for workers, full salary will be given along with holiday on May 1 | Patrika News
जयपुर

Paid Holiday: खुशखबरी, श्रमिकों के लिए बड़ी राहत, 1 मई को छुट्टी के साथ मिलेगा पूरा वेतन

Paid Leave News: छुट्टी के साथ वेतन भी, श्रमिकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, श्रम विभाग का बड़ा फैसला: 1 मई को हर श्रमिक को मिलेगा विशेष अधिकार

जयपुरApr 28, 2025 / 06:30 pm

rajesh dixit

Holiday in Rajasthan Good News Government Offices will be Closed for 5 Days from Today 10 April
Labour Day Holiday: जयपुर। श्रम विभाग ने आगामी 1 मई, श्रम दिवस के अवसर पर प्रदेश में सवैतनिक अवकाश घोषित किया है। श्रम आयुक्त पूजा पार्थ ने एक आदेश जारी कर राज्य के समस्त औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थानों के नियोक्ताओं तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रबंधकों से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठानों में श्रमिकों को अवकाश प्रदान करें।
साथ ही, इस दिन का पूरा वेतन श्रमिकों को भुगतान करना सुनिश्चित करें, ताकि श्रमिक अपने साथियों एवं परिवारजनों के साथ श्रम दिवस को हर्षोल्लास से मना सकें।

यह भी पढ़ें

Khatu Shyamji Temple: खाटूश्यामजी मंदिर में 1 मई को दर्शन नहीं, जानिए क्या है कारण

श्रम आयुक्त ने कहा कि श्रमिकों का योगदान समाज एवं अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण है और उनके सम्मान हेतु इस प्रकार के प्रयास आवश्यक हैं। श्रम विभाग ने नियोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे श्रमिकों के अधिकारों का सम्मान करते हुए इस निर्णय का पूर्ण पालन करें।
यह भी पढ़ें

Indian Railways: तकनीकी कार्य से प्रभावित होंगी 6 ट्रेनें, एक ट्रेन आंशिक रद्द, ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

राजस्थान वित्त निगम द्वारा 30 अप्रैल को औद्योगिक शिविर का आयोजन

 जयपुर। राजस्थान वित्त निगम द्वारा 30 अप्रैल को जयपुर में एक औद्योगिक शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जयपुर के शाखा कार्यालय में प्रातः 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा। इस कैंप में ऋण आवेदन पत्रावलियां तैयार करवा कर मौके पर ही स्वीकार कर ली जाएगी। राजस्थान वित्त निगम ने उद्यमियों को राहत पहुंचाने की दृष्टि से अपनी नीतियों में सकारात्मक बदलाव किए है।
उपप्रबंधक(इंचार्ज) ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 45 वर्ष से कम आयु से सीनियर सेकेंडरी, स्नातक, डिप्लोमाधारी, तकनीकी स्नातक युवाओं को ब्याज सबमिशन की लिमिट को ऋण राशि डेढ़ सौ लाख से बढ़ाकर दो सौ लाख कर दी गई है। 

Hindi News / Jaipur / Paid Holiday: खुशखबरी, श्रमिकों के लिए बड़ी राहत, 1 मई को छुट्टी के साथ मिलेगा पूरा वेतन

ट्रेंडिंग वीडियो