ये बैंड देंगे प्रस्तुतियां
जसराज बैंड: लीड सिंगर जसमीत सिंह और आयुष ब्रह्मभट्ट सिंगर सुमित राणा, तुषार सिंह, लवली सिंह, दीपक, गणपत रावल, नितिन राणा और जयसिंह चौहान भी प्रस्तुति में शामिल होंगे जिम्मीज बैंड : जिम्मी थॉमस, उदभव लवानिया, भवानी जावड़ा और जेरोम थॉमस मंच से प्रस्तुति देंगे ऊर्जा द बैंड : बैंड से जुड़े लोग बॉलीवुड, सूफी और इंडी पॉप शैली में प्रस्तुति देकर शहरवासियों को होली के रंग में रंगेंगे
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/jaipur-news/passes-for-patrika-gulal-fireworks-holi-2025-celebration-in-jaipur-ticket-19452943" target="_blank" rel="noreferrer noopener">Holi Celebration: पत्रिका गुलाल आतिशबाजी के आज से 14 केंद्रों पर मिलेंगे पास, दूसरे शहरों से भी आएंगे लोग
यहां से ले सकेंगे पास
- 1. केसरगढ़: जेकेलोन अस्पताल के सामने, जेएलएन मार्ग
- 2. चौड़ा रास्ता: दुकान नंबर 1617, फिल्म कॉलोनी, गोलेछा सिनेमा के सामने
- 3. सोडाला: अशोकपुरा, गली नंबर 1, न्यू सांगानेर रोड
- 4. झोटवाड़ा: प्लॉट नंबर 3, न्यू कॉलोनी, पंचायत समिति के सामने वाली गली, पंखा
- 5. गोपालपुरा: प्लॉट नंबर 10, मानव आश्रम कॉलोनी, गोपालपुरा बाइपास, टोंक रोड
- 6. विद्याधर नगर: खंडेलवाल टावर के पास, ढेहर के बालाजी
- 7. मानसरोवर: बाढ़ देवरी गांव, शिप्रा पथ थाने के पीछे, टैगोर लेन
- 8. सांगानेर: गौगियां पेट्रोल पंप के पीछे, शिव मंदिर के पास, शिव मंदिर
- 9. मालवीय नगर: यू.यू.67, कैलगिरी रोड, कैलगिरी हॉस्पिटल रोड
- 10. शास्त्री नगर: प्लॉट नंबर 08, पीएनबी वाली पहली गली, पीतल फैक्ट्री के पास, शॉपिंग सेंटर के पास
- 11. टैगोर नगर: 25, भूरा पटेल नगर ए, शालीमार बाग के पास, चित्रकूट
- 12. जगतपुरा: राधा गोविंद नगर के सामने, घुणावतों की ढाणी, एसबीआइ एटीएम के पास
- 13. पांच्यावाला: प्लॉट नंबर 92, श्याम एनक्लेव, पूनम मार्केट के पीछे, सिरसी रोड
- 14. झालाना: पत्रिकायन, 5 ई, झालाना संस्थानिक क्षेत्र
यहां खड़े कर सकेंगे वाहन
- जगतपुरा रोड की तरफ जाने वाले मार्ग के नजदीक जवाहर सर्कल सर्विस रोड कट से प्रवेश कर पत्रिका गेट के पास पार्किंग में वाहन पार्क हो सकेंगे
-पार्किंग स्थल भरने पर वाहन जवाहर सर्कल पार्क के बाहर सर्विस रोड पर एक तरफ पार्क होंगे।
- बी टू बाइपास से आने वाले वाहन पत्रिका गेट के पास वाली पार्किंग में खड़े हो सकेंगे। साथ ही जेएलएन मार्ग से आने वाले सर्विस रोड पर वाहन पार्क कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें