scriptPM Modi Jaipur Visit Live: PM मोदी ने अपने भाषण में वसुंधरा का किया जिक्र, बोले- ‘सुशासन की विरासत को बढ़ाया आगे’ | PM Modi Today Jaipur Visit Live Updates On Bhajanlal Govt's 1-Year Celebration Inaugurate one Crore Projects In Rajasthan | Patrika News

PM Modi Jaipur Visit Live: PM मोदी ने अपने भाषण में वसुंधरा का किया जिक्र, बोले- ‘सुशासन की विरासत को बढ़ाया आगे’

PM Modi Jaipur Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को जयपुर के निकट दादिया गांव में सभा को संबोधित कर रहे हैं।

जयपुरDec 17, 2024 / 01:49 pm

Lokendra Sainger

PM MODI
PM Modi Jaipur Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को भजनलाल सरकार की पहली वर्षगाठ पर जयपुर पहुंच चुके हैं। वे यहां जयपुर के निकट दादिया गांव में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही इस दौरान पीकेसी-ईआरसीपी के पहले फेज का शिलान्यास किया। अन्य कई योजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया।
बता दें कि पीएम मोदी 9 दिन में दूसरी बार जयपुर आए हैं। इससे पहले वे राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के लिए जयपुर पहुंचे थे।

17 Dec, 2024 | 01:46 PM

कांग्रेस समाधान के बजाय विवाद को देती थी बढ़ावा- PM मोदी

 

उन्होंने कहा कि जिन नदियों में जरूर से ज्यादा पानी है। उसको सूखाग्रस्त क्षेत्र तक पहुंचा जा सकता है। कांग्रेस कभी आपके जीवन से पानी की मुश्किलें कम करना नहीं चाहती थी। हमारी नदियों का पानी बेकार चला जाता था। लेकिन हमारे किसानों को इसका लाभ नहीं मिलता था। कांग्रेस समाधान के बजाय राज्यों के बीच जल विवाद को कांग्रेस बढ़ावा देती रही।

राजस्थान को सड़क, रेल और हवाई यात्रा में सबसे कनेक्ट राज बनाना है। यह हमारे संकल्प है, हमारा राजस्थान- दिल्ली- बड़ोदरा और मुंबई जैसे बड़े औद्योगिक केद्रों के बीच में स्थित है। यह राजस्थान के लोगों के लिए बहुत बड़ा अवसर है। राजस्थान से जोड़ने वाला जो नया एक्सप्रेस जो बन रहा है। यह देश के सबसे एक्सप्रेस में से एक है। नदी पर बड़ा पुल बनने से सवाई माधोपुर, बूंदी, टोंक और कोटा जिलों को लाभ होगा। इन जिलों के किसानों के लिए दिल्ली-मुंबई और बड़ोदरा की बड़ी मंडियां बाजारों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। जोधपुर रिंग रोड से पाली, बाड़मेर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से कनेक्टिविटी बेहतर होने वाली है। इससे जोधपुर आने वाले पैरों को बहुत सुविधा होगी। यहां कार्यक्रम में लाखों भाजपा का कर्तव्य मेरे सामने मौजूद है।

17 Dec, 2024 | 01:32 PM

ERCP को लेकर बोले पीएम मोदी

 

पीएम मोदी ने ईआरसीपी को लेकर कहा कि राजस्थान के लोगों के आशीर्वाद से बीते 10 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है। इन 10 सालों में हमने देश के लोगों को सुविधा देने पर बहुत जोर दिया है। आजादी के बाद के 5-6 दशकों में कांग्रेस ने जो काम किया। उससे ज्यादा काम हमने पिछले 10 सालों में करके दिखाया। पानी का महत्व राजस्थान से बेहतर कौन समझ सकता है। दुनिया के क्षेत्र में इतना भयंकर सूखा पड़ता है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ क्षेत्रों में हमारी नदियों का पानी बिना उपयोग के ऐसे ही समंदर में बेहतर चला जाता था और इसलिए ही जब अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार थी। उन्होंने नदियों को जोड़ने का विजन रखा था। उन्होंने इसके लिए एक विशेष कमेटी में बनाई थी।

17 Dec, 2024 | 01:22 PM

PM Modi Jaipur Visit Live Updates: मोदी ने वसुंधरा का किया जिक्र

 

पीएम मोदी ने कहा कि 60 वर्ष में हिंदुस्तान में ऐसा नहीं हुआ, 60 साल के बाद भारत की जनता ने तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाई है। लगातार तीसरी बार हमारे देशवासियों की सेवा करने का अवसर दिया है, आशीर्वाद दिया है। अभी कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में भाजपा ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई और चुनाव नतीजे के हिसाब से देखे तो वहां भी लगातार तीसरी बार बहुमत मिला है। हरियाणा में भी पहले से भी ज्यादा बहुमत लोगों लोगों ने दिया है। अभी-अभी राजस्थान के उपचुनाव में भी हमने देखा है कि कैसे भाजपा को लोगों ने जबरदस्त समर्थन दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान ऐसा राज्य जिसकी लगातार सेवा का भाजपा को मौका मिलता रहा है। पहले भैरों सिंह शेखावत ने राजस्थान में विकास के सशक्त नींव रखी। उसके बाद वसुंधरा राजे ने कमाल संभाली और सुशासन की विरासत को आगे बढ़ाया। अब भजनलाल की सरकार सुशासन की धरोहर को और मजबूत करने में जुटी हुई है।

पीएम ने कहा कि प्रत्येक वर्ष के दौरान क्या-क्या काम हुए हैं उसके बारे में विस्तार से यह कहा गया है कि विशेष रूप से गरीब परिवारों माता बहन- बेटियों श्रमिकों विश्वकर्मा साथियों को मन तो परिवारों के लिए अनेक फैसले लिए गए हैं। नव जवानों के साथ पिछली कांग्रेस सरकार ने बहुत अन्याय किया। पेपर लीक और भर्तियों में घोटाला राजस्थान की पहचान बन चुकी थी। भाजपा सरकार ने आते ही इसकी जांच शुरू की और कई गिरफ्तार हुई है। इतना ही नहीं बीजेपी सरकार ने एक साल में हजारों भर्तियां निकाली। पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं हुई।

राजस्थान को अन्य राज्यों की तुलना में महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदना पड़ता था। यहां भाजपा सरकार बनते ही राजस्थान के भाई और बहनों को राहत मिली है। पीएम सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खातों में पैसा भेजती हैं। अब राजस्थान की डबल इंजन सरकार उसमें इजाफा करके अतिरिक्त पैसे जोड़कर किसानों को मदद पहुंचा रही है। कामों को भी यहां डबल इंजन की सरकार तेजी से जमीन पर उतार रही है।

17 Dec, 2024 | 01:05 PM

PM Modi Jaipur Visit Live Updates: मंच से PM मोदी का संबोधन

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर के पास दादिया गांव में अपने संबोधन की शुरुआत गोविंदा की नगरी में गोविंद देव जी ने मारो घणा-घणा प्रणाम करते हुए की। उन्होने कहा कि राजस्थान की जनता को राजस्थान की भाजपा सरकार को एक साल पूरा करने के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं और एक साल की यात्रा के बाद आप जब लाखों की तादाद में आशीर्वाद देने के लिए आए हैं। मैं उस तरफ देख रहा था जब खुली जीप में आ रहा था। शायद जितने लोग पंडाल में उसे तीन गुना लोग बाहर नजर आ रहे थे। आप इतनी बड़ी तादाद में आशीर्वाद देने आए हैं, मेरा भी सौभाग्य है कि मैं आज आपका आशीर्वाद को प्राप्त कर सका।

उन्होंने आगे कहा कि अभी तो एक वर्ष में राजस्थान के विकास को नई गति नई दिशा देने में भजनलाल और उनकी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है। यह पहले वर्ष एक प्रकार से आने वाले अनेक वर्षों की मजबूत बना है और इसलिए आज का उत्सव सरकार के एक साल पूरे होने तक सीमित नहीं है। राजस्थान की विकास का भी उत्सव है, अभी कुछ दिन पहले ही में इन्वेस्टमेंट समिति के लिए राजस्थान आया था। देश और दुनियाभर के बड़े-बड़े निवेशक यहां आए थे। आज यहां 45 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण शिलान्यास हुआ है।

पीएम ने कहा कि यह प्रोजेक्ट यहां पानी की चुनौती का स्थाई समाधान करेंगे। यह प्रोजेक्ट राजस्थान को देश के सबसे कनेक्ट राज्य में से एक बनाएंगे। इससे राजस्थान को निवेश में बल मिलेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राजस्थान के पर्यटन और यहां के किसानों को मेरे नौजवान साथियों को उससे बहुत फायदा होगा।
भाजपा की डबल इंजन सरकार सुशासन का प्रेरक बन रही है। भाजपा जो भी संकल्प लेती है, ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास करती है। आज जो भी कर रहे हैं भाजपा शासन की गारंटी है। तभी तो एक के बाद एक राज्य में आज भाजपा को इतना भारी जल समर्थन मिल रहा है। देश ने लोकसभा में तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है।

17 Dec, 2024 | 12:46 PM

PM Modi Jaipur Visit Live Updates: CM भजनलाल ने PM को धन्यवाद किया ज्ञापित

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दादिया गांव में मंच पर सभा को संबोधन देते हुए कहा कि 17 दिसंबर हमारे लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है। आज का दिन हमारे लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। क्योंकि केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार के बीच कई प्रोजेंक्ट्स पर हस्ताक्षर हो रहे हैं। ईआरसीपी को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील, एमपी के सीएम मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सीएम भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि आज के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल का राजस्थान को एक और सौगात के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं। क्योंकि आप सभी को पता है कि आपकी प्रेरणा से राजस्थान के अंदर प्रवासी भाई बहनों द्वारा कर्म भूमि से मातृभूमि के कार्यक्रम के तहत राजस्थान के लगभग 45000 गांव में लगभग 650 करोड रुपए के लागत से भूजल पुनर्भरण हेतु रिचार्ज प्लान बनाने के कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि आज में बताना चाहता हूं कि राजस्थान में लगभग इस तरह के 200 काम चल रहे है।

17 Dec, 2024 | 12:32 PM

PM Modi Jaipur Visit Live Updates: सीएम भजनलाल ने PM का मंच पर किया स्वागत

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाटिका के पास दादिया में मंच पर पहुंच चुके है। इस दौरान उन्होंने मंच से लोगों को अभिवादन किया। इस दौरान मंच पर राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल मंच, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन लाल यादव, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सुरेश रावत, झाबर सिंह खर्रा, किरोड़ी लाल मीणा, मदन दिलावर, जवाहर सिंह बेढ़म, हीरालाल नागर, एमपी के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम मौजूद रहे। सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी का मंच पर श्रीनाथ जी की तस्वीर भेंटकर स्वागत किया।

17 Dec, 2024 | 11:44 AM

PM Modi Jaipur Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर एयरपोर्ट से दादिया गांव पहुंच चुके हैं।

17 Dec, 2024 | 11:32 AM

PM Modi Jaipur Visit Live Updates: पीएम मोदी भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। पीएम यहां से दादिया गांव के लिए रवाना होंगे।

17 Dec, 2024 | 11:25 AM

PM Modi Jaipur Visit Live Updates: कार्यक्रम में किशनगढ़ से आ रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

 

किशनगढ़ से पीएम मोदी के कार्यक्रम में जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जयपुर रोड टोल प्लाजा पर खड़ी बस से बस टकरा गई, इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल गए। घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाया गया। एक की हालत गंभीर होने पर अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के लिए रैफर किया गया है। इस हादसे में राजोसी निवासी ग्राम सेवक गोविंद रैगर, लोहरवाड़ा प्रिंसिपल राकेश जीनगर,नसीराबाद निवासी लाधूसिंह रावत घायल हुए हैं

17 Dec, 2024 | 11:07 AM

PM Modi Jaipur Visit Live Updates: पीएम मोदी दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हो गए है, वे वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर पहुंचेंगे। 

17 Dec, 2024 | 10:57 AM

सभा में शामिल होने आ रहे BJP नेता की गाड़ी ट्रक से भिड़ी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर के पास दादिया गांव में होने वाली सभा में शामिल होने जा रहे भाजपा नेताओं की स्कॉर्पियो की ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में सवाई माधोपुर नगर परिषद सभापति के पति सहित तीन नेता घायल हो गए।

17 Dec, 2024 | 10:41 AM

12 बजे जयपुर पहुंचेंगे PM मोदी

 

पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमें लिखा है कि 'विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए विकसित राजस्थान भी जरूरी है। इसी कड़ी में आज दोपहर 12 बजे जयपुर में राज्य सरकार के ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम का हिस्सा बनूंगा। इसमें रेल-सड़क सहित कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सौभाग्य मिलेगा।'

17 Dec, 2024 | 10:34 AM

जयपुर पहुंचेंगे मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दादिया में होने वाली सभा में एमपी के सीएम मोहन यादव शामिल होंगे। एयरपोर्ट से दादिया गांव जनसभा स्थल के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव रवाना होने वाले है। उनके साथ में एमपी के जल संसाधान मंत्री तुलसीराम सिलावट भी मौजूद हैं।

17 Dec, 2024 | 10:13 AM

यह एमपी और राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन- MP के सीएम 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर पहुंचकर पीकेसी-ईआरसीपी की सौगात देंगे। जिसे लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'यह एमपी और राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन है। पीकेसी योजना के 'नदी जोड़ो' अभियान के तहत एक एमओयू पर हस्ताक्षर होने वाले हैं, जिसके तहत भारत सरकार एमपी के 11 जिलों और राजस्थान के 13 जिलों को पीने का पानी और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए एमपी और राजस्थान को 17,000 करोड़ रुपये का तोहफा देगी।

17 Dec, 2024 | 09:56 AM

संयम लोढ़ा ने सरकारी कार्यक्रम में रोडवेज के उपयोग पर जताई नाराजगी

 

सिरोही से कांग्रेस के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने सरकारी कार्यक्रम में रोडवेज की सरकारी सैकड़ों बसों को लगाने पर गंभीर नाराज़गी प्रकट की है। साथ ही उन्होंने इसे लेकर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा से फोन पर बातचीत भी की। 

17 Dec, 2024 | 09:26 AM

ऐसे रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

 

-भरतपुर संभाग और आगरा रोड से आने वाले वाहन बगराना से रिंग रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

-भिवाड़ी, कोटपूतली, शाहपुरा, और दिल्ली रोड से आने वाले वाहन चंदवाजी से 200 फीट एक्सप्रेस हाइवे होते हुए अजमेर रोड से रिंग रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

-कोटा संभाग और टोंक रोड से आने वाले वाहन रिंग रोड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकेंगे।

-बीकानेर, सीकर संभाग और सीकर रोड से आने वाले वाहन 14 नंबर एक्सप्रेस पुलिया से 200 फीट एक्सप्रेस हाइवे होते हुए अजमेर रोड से रिंग रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

-जोधपुर, अजमेर संभाग और अजमेर रोड से आने वाले वाहन नृसिंहपुरा पुलिया से वर्टिकल स्पाइन रोड, कलवाड़ा टी पॉइंट, मुहाना अंडरपास होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

-जयपुर शहर के वाहन सांगानेर से टोंक रोड, वाटिका मोड और वाटिका रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंच सकेंगे।

17 Dec, 2024 | 07:41 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को दादिया में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भीड़ जुटना शुरू हो गई है। 

Hindi News / Jaipur / PM Modi Jaipur Visit Live: PM मोदी ने अपने भाषण में वसुंधरा का किया जिक्र, बोले- ‘सुशासन की विरासत को बढ़ाया आगे’

ट्रेंडिंग वीडियो