आपको बता दें कि इस बार पीइीईटी का आयोजन वद्धZमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से किया जा रहा है। आवेदनों की संख्या बहुत कम होने के कारण बार-बार आवेदन की अंतिम तिथिबढाई जा रही है। 3 बार अंतिम तिथिबढाई जा चुकी है। एक बार फिर से अंतिम तिथिबढाई है। अब पांच मई तक आवेदन किए जा सकेंगे।
1.96 आवेदन अब तक जमा
अभी तक 1.96 लाख आवेदन आ चुके हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला समन्वयक नियुक्त किए जा चुके हैं। आवेदनों की संख्या की बात की जाए तो जैसलमेर जिले में सबसे कम 1085 तथा जयपुर में सबसे अधिक 25190 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रदेशभर से अब तक 183700 अभ्यर्थियों ने हिंदी माध्यम एवं 12965 ने अंग्रेजी माध्यम का चयन किया है। परीक्षा में व्यस्त होने से कई अभ्यर्थी आवेदन से वंचित रह गए थे। परीक्षा में पहली बार अभ्यर्थी द्वारा चयनित भाषा (हिंदी या अंग्रेजी) में प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा।