ऐसे में कई बार बात कहासुनी तक पहुंच जाती थी। जबकि आरएसी टिकट वाले यात्री टिकट की पूरी राशि देते हैं। ऐसे में रेलवे ने एसी कोच वाले यात्रियों को भी बेडरोल उपलब्ध करवाने का आदेश जारी किया। आदेश की जानकारी सभी यात्रियों को नहीं होने से कई यात्री इस सुविधा से वंचित होते हैं।
ऐसे समझे RAC को
रेल में यात्रा से पूर्व सहूलियत के लिए लोग रिजर्वेशन करवा लेते हैं। लेकिन कई बार रिजर्वेशन में सीट कंफर्म नहीं मिलती और वह आरएसी में मिल जाती है। इसका मतलब यह होता है कि रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन यानी आपको कोच में सीट मिलेगी जो कि आपको किसी के साथ शेयर करनी पड़ेगी।
अब मिलेगी ये सुविधाएं
● अब आरएसी टिकट पर सफर करने वाले दोनों यात्रियों को अलग-अलग बेडरोल दिए जाएंगे। ● एसी कोच में ठंड से बचने के लिए बेडशीट, तकिया, ब्लैंकेट, और तोलिया मिलेगा। ● आरएसी यात्रियों को भी अब कंफर्म टिकट धारकों की तरह सुविधाएं मिलेगी।