scriptरेलवे में RAC टिकट पर यात्रियों को मिलता है ये लाभ, जानकारी के अभाव में यात्री नहीं ले पाते सुविधा | rac ticket in indian railways benefits | Patrika News
जयपुर

रेलवे में RAC टिकट पर यात्रियों को मिलता है ये लाभ, जानकारी के अभाव में यात्री नहीं ले पाते सुविधा

Indian Railways: आरएसी टिकट वाले यात्री टिकट की पूरी राशि देते हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में कई बार यात्रियों को बेडरोल नहीं मिलते और वे परेशान होते हैं।

जयपुरDec 15, 2024 / 03:58 pm

Suman Saurabh

rac ticket in indian railways benefits

Demo Photo

जयपुर। रेल में सफर के दौरान पहले एसी कोच में आरएसी टिकट वाले यात्रियों को बेडरोल नहीं दिए जाते थे। अब आरएसी टिकट वाले दोनों यात्रियों को बेडरोल दिए जाते हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में कई बार यात्रियों को बेडरोल नहीं मिलते और वे परेशान होते हैं। रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों में जिनका टिकट कंफर्म होता था उन्हें ही बेडरोल दिया जाता था। आरएसी सीट पर दो यात्री सफर करते हैं, लेकिन उन्हें एक बेडरोल ही दिया जाता था।

संबंधित खबरें

ऐसे में कई बार बात कहासुनी तक पहुंच जाती थी। जबकि आरएसी टिकट वाले यात्री टिकट की पूरी राशि देते हैं। ऐसे में रेलवे ने एसी कोच वाले यात्रियों को भी बेडरोल उपलब्ध करवाने का आदेश जारी किया। आदेश की जानकारी सभी यात्रियों को नहीं होने से कई यात्री इस सुविधा से वंचित होते हैं।

ऐसे समझे RAC को

रेल में यात्रा से पूर्व सहूलियत के लिए लोग रिजर्वेशन करवा लेते हैं। लेकिन कई बार रिजर्वेशन में सीट कंफर्म नहीं मिलती और वह आरएसी में मिल जाती है। इसका मतलब यह होता है कि रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन यानी आपको कोच में सीट मिलेगी जो कि आपको किसी के साथ शेयर करनी पड़ेगी।

अब मिलेगी ये सुविधाएं

● अब आरएसी टिकट पर सफर करने वाले दोनों यात्रियों को अलग-अलग बेडरोल दिए जाएंगे।

● एसी कोच में ठंड से बचने के लिए बेडशीट, तकिया, ब्लैंकेट, और तोलिया मिलेगा।
● आरएसी यात्रियों को भी अब कंफर्म टिकट धारकों की तरह सुविधाएं मिलेगी।

यह भी पढ़ें

बीमा कंपनियों की मनमानी, मरीजों पर पड़ रही भारी: नियमों की आड़ में क्लेम राशि में की जाती है भारी कटौती

Hindi News / Jaipur / रेलवे में RAC टिकट पर यात्रियों को मिलता है ये लाभ, जानकारी के अभाव में यात्री नहीं ले पाते सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो