Railway Update : रेल यात्रियों को बड़ी राहत, 48 जोड़ी ट्रेन में लगेंगे अतिरिक्त कोच, 30 अप्रेल से रद्द रहेगी यह ट्रेन
Railway Update : रेलवे ने दो बड़ी सुविधाएं दी। जिससे रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिली। पहली है कि 48 जोड़ी ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगेंगे। दूसरी जानने के लिए पढ़े यह रेलवे की खबर।
Railway Update : गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में बढ़ रहे यात्री भार को देखते हुए रेलवे ने 48 जोड़ी ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणी के अतिरिक्त कोच जो़ड़ने का निर्णय लिया है। जिससे ट्रेनों में लंबी वेटिंग मिलने की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी। यह कोच 1 मई से अलग-अलग समय में जोड़े जाएंगे। बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन, बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन, जयपुर-जोधपुर-जयपुर समेत 48 जोड़ी ट्रेनों में कुल 120 कोच जोड़े जाएंगे।
रेलवे ने खातीपुरा से मुंबई सेंट्रल के बीच दौड़ रही मुबई सेंट्रल-खातीपुरा (जयपुर)-मुबई सेंट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया है। यह ट्रेन 26 मई तक मुबई सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को रात 12.20 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4.40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। खातीपुरा (जयपुर)-मुंबई सेंट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 मई तक खातीपुरा (जयपुर) से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व रविवार को शाम 6.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 1.30 बजे मुबई सेंट्रल पहुंचेगी।
कल से 19 दिन रद्द रहेगी ढेहर का बालाजी-भिवानी ट्रेन
जयपुर रेल मंडल के काठुवास स्टेशन यार्ड में दोहरीकरण कार्य के चलते बुधवार से 19 मई तक अलग-अलग समयावधि में 8 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 30 अप्रेल से 18 जून तक भिवानी-ढेहर का बालाजी ट्रेन, ढेहर का बालाजी-भिवानी ट्रेन, फुलेरा-रेवाड़ी ट्रेन, रेवाड़ी-फुलेरा ट्रेन, 30 अप्रेल को जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन, 29 अप्रेल को भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन, रेवाड़ी-हिसार ट्रेन 11 से 18 मई तक, हिसार-रेवाड़ी ट्रेन 12 से 19 मई तक रद्द रहेगी।