Rajasthan Weather: मई के प्रथम सप्ताह में बारिश का अलर्ट, जैसलमेर में पारे ने तोड़ा 55 साल का रिकॉर्ड
राजस्थान में मई के प्रथम सप्ताह में जयपुर समेत 4 संभागों में हल्की बारिश का मौसम विभाग ने अनुमान जताया है। मौसम में संभावित बदलाव होने पर गर्मी से आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है।
Heatwave: राजस्थान के कई शहर भीषण गर्मी की चपेट में हैं और आज भी पश्चिमी राजस्थान के कुछ शहरों में हीटवेव चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। बीते 24 घंटे में बाड़मेर में सर्वाधिक 46.4 और जैसलमेर में 46.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। जैसलमेर में पारे ने पिछले 55 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। भीषण गर्मी के साथ ही मौसम विभाग ने मई के प्रथम सप्ताह में जयपुर समेत 4 संभागों में फिर से मौसम का मिजाज पलटने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
जैसलमेर जिले में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो पिछले 46 साल की तुलना में सर्वाधिक रहा है। अप्रेल 1969 को बाद बीते 13 अप्रेल 2018 को जैसलमेर का अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं सोमवार को भी जिले का अधिकतम तापमान औसत से 4.7 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ।
मई के प्रथम सप्ताह में हीटवेव से राहत
मौसम विज्ञानियों के अनुसार राजस्थान के उत्तर पूर्वी इलाकों में एक कम वायुदाब क्षेत्र अगले 24 घंटे में सक्रिय होने का अनुमान है। जिसके असर से मई के प्रथम सप्ताह में दो तीन दिन तक जयपुर, अजमेर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
अधिकांश भागों में मौसम शुष्क, हीटवेव जारी
मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश भागों में अगले दो तीन दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने और जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में दिन में पारा 44 से 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का पूर्वानुमान है। पूर्वी राजस्थान में भी आज और कल हीटवेव चलने की आशंका है।