जानें अभी क्या है स्थिति
नए जिले – जिला एवं सत्र न्यायालय व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के लिए बजट में घोषणा हो चुकी, लेकिन इनके खुलने का निर्णय नहीं हो पाया है।राजस्थान में खुलेंगे 5000 अन्नपूर्णा भंडार, राशन डीलर्स कर रहे दबी जुबां में विरोध
नए जिलों की स्थिति
खैरथल-तिजारा – भूमि आवंटन को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका।कोटपूतली-बहरोड़ – कांग्रेस सरकार के समय 200 बीघा जमीन चिह्नित, लेकिन निर्माण शुरू नहीं।
डीग – जिला मुख्यालय के लिए स्थान का चयन हो गया, लेकिन निर्माण के लिए बजट नहीं मिला।
ब्यावर – मिनी सचिवालय के लिए 25 बीघा जमीन आवंटन। अभी कलक्टर कार्यालय पुराने उपखंड कार्यालय में ही संचालित।
बालोतरा – अभी तक निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं।
सलूम्बर – कलक्ट्रेट के लिए बस्सी गांव की जमीन आरक्षित, लेकिन आवंटन नहीं। पुलिस लाइन को गामड़ा पाल में आवंटन।
डीडवाना-कुचामन – जमीन आवंटन का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास विचाराधीन।
फलोदी – कलक्ट्रेट के लिए जोधपुर चौराहे पर रीको क्षेत्र के सामने 400 बीघा जमीन प्रस्तावित, सार्वजनिक निर्माण विभाग डीपीआर तैयार कर रहा है।