scriptराजस्थान में एक और परीक्षा निरस्त, नई तिथि जल्द घोषित करेगा RSSB | Rajasthan Another Big Examination Cancelled RSSB will Announce New Date Soon | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में एक और परीक्षा निरस्त, नई तिथि जल्द घोषित करेगा RSSB

RSSB Update : राजस्थान में एक और ‘परीक्षा’ निरस्त। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की यह परीक्षा 19 और 20 मार्च को आयोजित की गई थी। जानें कौन सी है यह परीक्षा। RSSB परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित करेगा।

जयपुरApr 04, 2025 / 09:06 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Another Big Examination Cancelled RSSB will Announce New Date Soon
RSSB Update : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से बड़ी खबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को शीघ्रलिपिक-निजी सहायक ग्रेड सेकंड भर्ती में दूसरे चरण की टंकण एवं आशुलिपि परीक्षण परीक्षा को निरस्त कर दिया। यह परीक्षा 19 और 20 मार्च को आयोजित की गई थी। बताया जा रहा है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को अभ्यर्थियों के विरोध के बाद यह कदम उठाया।

संबंधित खबरें

खराब वॉइस की वजह से अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्ट हुआ खराब

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की शीघ्रलिपिक-निजी सहायक ग्रेड सेकंड भर्ती में दूसरे चरण की टंकण व आशुलिपि परीक्षण परीक्षा को निरस्त के पीछे वजह है कि इस परीक्षा में अभ्यर्थियों ने व्यवधान की शिकायत की थी। इसको लेकर अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र पर हंगामा भी किया था। उनकी शिकायत थी कि परीक्षा के दौरान जो डिक्टेशन बोला जा रहा था, उसकी वॉइस अभ्यर्थियों को सही से सुनाई नहीं दे रही थी। इससे अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्ट खराब हो गया था। अभ्यर्थियों की ओर से लगातार परीक्षा निरस्त करने मांग की जा रही थी।

बोर्ड परीक्षा को 2 पारियों में करेगा आयोजित

चयन बोर्ड अध्यक्ष अलोक राज ने बताया कि यह परीक्षा 19 और 20 मार्च को आयोजित की गई थी। दोनों दिन कुल 5 पारियों में परीक्षा हुई थी। सभी पारियों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। अब बोर्ड इस परीक्षा को केवल 2 पारियों में आयोजित करेगा। एक पारी में हिंदी टंकण और दूसरी पारी में अंग्रेजी टंकण परीक्षा का आयोजन होगा। यह समस्या दोनों दिन बरकरार रही थी। इस परीक्षा के लिए कुल 7052 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 47 फीसदी उपस्थिति रही थी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती परीक्षा कब होगी? बताए सरकार, 30 लाख परेशान युवा कर रहे इंतजार

परीक्षा की नई तिथि जल्दी होगी घोषित

परीक्षा की नई तिथि जल्दी घोषित होगी। संभवतया यह परीक्षा मई के अंत में या जून में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान सरकार ने सवा लाख सरकारी नौकरियों की घोषणा की, पर भर्ती कैलेंडर जारी नहीं किया, असमंजस में 30 लाख बेरोजगार

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में एक और परीक्षा निरस्त, नई तिथि जल्द घोषित करेगा RSSB

ट्रेंडिंग वीडियो