राजस्थान में एक और परीक्षा निरस्त, नई तिथि जल्द घोषित करेगा RSSB
RSSB Update : राजस्थान में एक और ‘परीक्षा’ निरस्त। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की यह परीक्षा 19 और 20 मार्च को आयोजित की गई थी। जानें कौन सी है यह परीक्षा। RSSB परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित करेगा।
RSSB Update : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से बड़ी खबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को शीघ्रलिपिक-निजी सहायक ग्रेड सेकंड भर्ती में दूसरे चरण की टंकण एवं आशुलिपि परीक्षण परीक्षा को निरस्त कर दिया। यह परीक्षा 19 और 20 मार्च को आयोजित की गई थी। बताया जा रहा है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को अभ्यर्थियों के विरोध के बाद यह कदम उठाया।
खराब वॉइस की वजह से अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्ट हुआ खराब
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की शीघ्रलिपिक-निजी सहायक ग्रेड सेकंड भर्ती में दूसरे चरण की टंकण व आशुलिपि परीक्षण परीक्षा को निरस्त के पीछे वजह है कि इस परीक्षा में अभ्यर्थियों ने व्यवधान की शिकायत की थी। इसको लेकर अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र पर हंगामा भी किया था। उनकी शिकायत थी कि परीक्षा के दौरान जो डिक्टेशन बोला जा रहा था, उसकी वॉइस अभ्यर्थियों को सही से सुनाई नहीं दे रही थी। इससे अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्ट खराब हो गया था। अभ्यर्थियों की ओर से लगातार परीक्षा निरस्त करने मांग की जा रही थी।
बोर्ड परीक्षा को 2 पारियों में करेगा आयोजित
चयन बोर्ड अध्यक्ष अलोक राज ने बताया कि यह परीक्षा 19 और 20 मार्च को आयोजित की गई थी। दोनों दिन कुल 5 पारियों में परीक्षा हुई थी। सभी पारियों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। अब बोर्ड इस परीक्षा को केवल 2 पारियों में आयोजित करेगा। एक पारी में हिंदी टंकण और दूसरी पारी में अंग्रेजी टंकण परीक्षा का आयोजन होगा। यह समस्या दोनों दिन बरकरार रही थी। इस परीक्षा के लिए कुल 7052 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 47 फीसदी उपस्थिति रही थी।