वक्फ संशोधन बिल पर अशोक गहलोत ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, बोले- नए कानून की नहीं थी आवश्यकता
Lok Sabha Waqf Bill Passed : वक्फ संशोधन बिल 2024 के लोकसभा में पास होने के बाद अब राज्यसभा में इस पर पक्ष और विपक्ष चर्चा कर रहे हैं। वक्फ संशोधन बिल पर राजस्थान के पूर्व सीएम व कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। जानें गहलोत ने क्या कहा।
राजस्थान के पूर्व सीएम व कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत
Lok Sabha Waqf Bill Passed : वक्फ संशोधन बिल 2024 लोकसभा में पास हो गया है। इस वक्त राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर पक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त चर्चा हो रही हैं। राजस्थान के पूर्व सीएम व कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने वक्फ संशोधन बिल पर बड़ी प्रतिक्रिया दी। अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार बार-बार अल्पसंख्यक वर्ग को निशाने पर लेने वाले कानून बनाती है।
अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर कहा कि ऐसा लगता है कि भारत सरकार महंगाई, बेरोजगारी, शेयर मार्केट में चल रही गिरावट, रुपए के अवमूल्यन जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बार-बार अल्पसंख्यक वर्ग को निशाने पर लेने वाले कानून बनाती है।
पूरे देश में तनाव पैदा किया गया
अशोक गहलोत ने आगे लिखा कि पूर्व में CAA के दौरान भी ऐसा देखा गया क्योंकि कानून 2020 में ही बना दिया पर इसके नियम 2024 में बनाए गए थे परन्तु इसका राजनीतिक लाभ लेने के लिए बार-बार इस मुद्दे को उछाला गया और पूरे देश में तनाव पैदा किया गया।
अशोक गहलोत ने लिखा कि वक्फ को लेकर बनाया गया कानून भी इसी का हिस्सा है। वक्फ को लेकर किसी नए कानून की आवश्यकता नहीं थी पर बहुसंख्यक वर्ग का जरूरी विषयों से ध्यान हटाने एवं अल्पसंख्यक वर्ग में भय पैदा करने तथा दोनों वर्गों के बीच तनाव पैदा करने के लिए यह कानून बनाया गया है।
वक्फ संशोधन बिल 2024 बुधवार को लोकसभा में पास हो गया। इसके लिए रात 2 बजे हुई वोटिंग में 520 सांसदों ने हिस्सा लिया। पक्ष में 288 ने और विपक्ष में 232 वोट पड़े। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे उम्मीद (यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट) नाम दिया है। आज यह बिल राज्यसभा में पेश किया गया है, जिस पर जोरदार चर्चा हो रही है।