पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद
राजस्थान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उपचुनाव परिणाम पर मीडिया से बातचीत में जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि जो जनादेश मिला हैं उसे स्वीकार करते है और और जनअपेक्षाओं के अनुरुप और मजबूती से काम किया जाएगा। प्रदेश का विकास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उपचुनाव में पार्टी का छोटा से छोटा एवं बड़ा से बड़ा कार्यकर्ता व मुख्यमंत्री तक एकजुट होकर मजबूती के साथ चुनाव लड़े। प्रदेश अध्यक्ष अकेला कुछ नहीं कर सकता
मदन राठौड़ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष अकेला कुछ नहीं कर सकता है। सीएम भजनलाल शर्मा, पार्टी के कार्यकर्ता और महामंत्री रहे हैं और उन्हें काफी अनुभव रहा हैं। उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए सारा श्रेय मुख्यमंत्री और पार्टी कार्यकर्ताओं जाता हैं। उपचुनाव में पार्टी के सभी मोर्चों ने भी अपनी पूरी भूमिका निभाई।
उपचुनाव में कांग्रेस पूरी तरह पिछड़ी
मदन राठौड़ ने कहा कि बजट घोषणाओं को निश्चित रुप से समय पर पूरा किया जाएगा। पार्टी ने चौरासी विधानसभा क्षेत्र में भी पिछली बार से इस बार अच्छा प्रदर्शन किया हैं। इस उपचुनाव में कांग्रेस पूरी तरह पिछड़ी हैं।
राजनीति में करनी पड़ती हैं जनता की सेवा
एक सवाल पर का जवाब देते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि राजनीति में बाहुबली नहीं, जनता की सेवा करनी पड़ती हैं। अगर कोई कम्पटीशन ही करना हैं तो सेवा करने का करना चाहिए तो अच्छी बात हैं। बाहुबली जैसे बातें करना राजनेता को शोभा नहीं देता और ऐसी बात करने वालों को जनता ने सबक भी सिखाया हैं।