पहलगाम हमले के बाद साइबर जंग
जानकारी के मुताबिक यह हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद हुआ है, जिसमें कई जवान शहीद हुए थे। हमले के बाद भारत ने कई पाकिस्तानी वेबसाइट्स और सोशल मीडिया हैंडल्स को प्रतिबंधित किया था। इसके बाद पाकिस्तानी हैकरों ने नापाक हरकत करते हुए भारत की सरकारी वेबसाइटों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। वेबसाइट पर लिखा आपत्तिजनक संदेश
बता दें, जब यूज़र्स ने शिक्षा विभाग की वेबसाइट
education.rajasthan.gov.in को खोलने की कोशिश की, तो होमपेज पर ‘Fantastic Tea Club’ शीर्षक दिखाई दिया और नीचे लिखा था- ‘Pakistan Cyber Force- Hacked Image’। इसके साथ ही, साइट पर हालिया पहलगाम आतंकी हमले को ‘आंतरिक साजिश”’ बताया गया।
विनय की पत्नी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
हैकर्स यहीं नहीं रुके। उन्होंने पहलगाम हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल के विरुद्ध भी आपत्तिजनक बातें पोस्ट कीं। हिमांशी की एक भावुक तस्वीर- जिसमें वे अपने पति के पार्थिव शरीर के पास बैठी थीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी और पूरे देश को भावुक कर दिया था।
बताया जा रहा है कि राजस्थान सरकार ने इस मामले में साइबर क्राइम सेल और CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) को जांच के निर्देश दिए हैं। IT विभाग और शिक्षा विभाग की टीमें वेबसाइट की फोरेंसिक जांच कर रही हैं और हैकिंग के स्रोत की पहचान में जुटी हैं।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे साइबर हमले
यह पहला मौका नहीं है जब राजस्थान की सरकारी वेबसाइटें साइबर हमले का शिकार हुई हैं। सोमवार रात को ही स्वायत्त शासन विभाग (DLB) और जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की वेबसाइट्स हैक की गई थीं। हालांकि उन्हें रिकवर कर लिया गया था। पिछले वर्ष खेल विभाग सहित 20 से अधिक सरकारी वेबसाइट्स हैक हुई थीं, जिनमें ऑनलाइन जुआ साइट्स के लिंक एम्बेड कर दिए गए थे।
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की चेतावनी
गौरतलब है कि साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने राज्य सरकार को बार-बार चेताया है कि राजस्थान की वेबसाइटें मजबूत सुरक्षा प्रणाली के अभाव में हैकरों के लिए आसान लक्ष्य बन गई हैं। विशेषज्ञों के अनुसार केवल राजस्थान में ही 8 लाख से अधिक सरकारी वेबपेज हैक किए जा चुके हैं, जिनमें गृह विभाग, जिला पुलिस और अन्य प्रमुख सरकारी पोर्टल्स शामिल हैं। पूरे भारत में यह संख्या 20 लाख से अधिक बताई जा रही है।