scriptEdufest 2025 : एजुफेस्ट 16-18 मई को RIC में होगा आयोजित, देश की नामी यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थान देंगे नए कोर्स की जानकारी | Rajasthan Edufest 2025 Rajasthan International Centre on 16-18 May Students will Get Options Doubts will be Cleared | Patrika News
जयपुर

Edufest 2025 : एजुफेस्ट 16-18 मई को RIC में होगा आयोजित, देश की नामी यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थान देंगे नए कोर्स की जानकारी

Edufest 2025 in Rajasthan : राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रदेश का सबसे बड़ा एजुकेशन फेयर ‘एजुफेस्ट 2025’ का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआइसी) में 16 से 18 मई तक किया जाएगा। एजुफेस्ट में एक ही प्लेटफॉर्म पर देश-विदेश के टॉप संस्थानों के स्टॉल मिलेंगे।

जयपुरMay 11, 2025 / 10:15 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Edufest 2025 Rajasthan International Centre on 16-18 May Students will Get Options Doubts will be Cleared
Edufest 2025 in Rajasthan : राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रदेश का सबसे बड़ा एजुकेशन फेयर ‘एजुफेस्ट 2025’ का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआइसी) में 16 से 18 मई तक किया जाएगा। एजुफेस्ट में एक ही प्लेटफॉर्म पर देश-विदेश के टॉप संस्थानों के स्टॉल मिलेंगे।

कॅरियर एक्सपर्ट और काउंसलर्स की ओर से होगी काउंसलिंग

इसके अलावा कॅरियर एक्सपर्ट और काउंसलर्स की ओर से काउंसलिंग भी होगी। इंटरनेशनल एजुकेशन लोन और वीजा गाइडेंस के साथ देश के प्रसिद्ध स्पीकर्स की ओर से कॅरियर सेमिनार आयोजित की जाएंगी। इस मौके पर छात्रों को पुरस्कार और एक्टिविटी उपहार भी मिलेंगे। फेयर में देश की नामी यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थान हिस्सा लेंगे। यहां विख्यात शिक्षाविद् विद्यार्थियों की काउंसलिंग करेंगे। एजुफेस्ट की अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9928015903 और 9672344101 पर संपर्क किया जा सकता है। क्यूआर कोड को स्कैन करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इस फेस्ट का मुख्य प्रायोजक महात्मा ज्योतिराव फुले यूनिवर्सिटी

इस फेस्ट के मुख्य प्रायोजक महात्मा ज्योतिराव फुले यूनिवर्सिटी होगी। एजुफेस्ट में नॉलेज पार्टनर निस यूनिवर्सिटी और पॉवर्ड बाय विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी होगी। फेस्ट के को-स्पॉन्सर बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज, ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया होगी। एसोसिएट स्पॉन्सर आनंद इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, पूर्णिमा ग्रुप होगा।
Edufest 2025 in Rajasthan
संजय बियानी

एजुकेशन फेयर एक अच्छा प्रयास

जयपुर अब हायर एजुकेशन का हब बन गया है। यहां की यूनिवर्सिटीज और कॉलेज वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रदान कर रहे हैं। राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित एजुकेशन फेयर एक अच्छा प्रयास है।
संजय बियानी, डायरेक्टर, बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज
Edufest 2025 in Rajasthan
अमित अग्रवाल

एजुफेस्ट का लाभ उठाएं सभी

मैं सभी अभिभावक और छात्रों से अनुरोध करता हूं कि वे इस एजुफेस्ट का लाभ उठाएं। उनके भविष्य के लिए यह फेयर निर्णायक रहेगा। जेईसीआरसी की एक्सपर्ट टीम आपको सही निर्णय लेने में सहायता करेगी।
अमित अग्रवाल, डायरेक्टर, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी
Edufest 2025 in Rajasthan
सीए सतीश कुमार गुप्ता

एजुफेस्ट में छात्रों को मिलेगी विस्तृत जानकारी

चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स को अक्सर चुनौतीपूर्ण माना जाता है। सकारात्मक मानसिकता अपनाने से किसी की यात्रा पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ सकता है। एजुफेस्ट में छात्रों को इसकी विस्तृत जानकारी मिलेगी।
सीए सतीश कुमार गुप्ता, सदस्य, केंद्रीय परिषद, द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया
Edufest 2025 in Rajasthan
नमन कंदोई

एजुकेशन फेयर एक अच्छा प्रयास

राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित एजुकेशन फेयर एक अच्छा प्रयास है। यहां छात्रों को विकल्प मिलेंगे। छात्रों की मन की शंकाएं दूर होंगी।
नमन कंदोई, सीईओ, ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
Edufest 2025 in Rajasthan
जयपाल मील

जयपुर के युवाओं के लिए बेहतरीन विकल्प है एजुफेस्ट

एजुफेस्ट जयपुर के युवाओं के लिए अपनी रुचि के अनुसार कॅरियर चुनने का एक बेहतरीन विकल्प है। कॅरियर से संबंधित सभी शंकाओं को दूर करने के लिए यह एक बढ़िया प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।
जयपाल मील, डायरेक्टर, स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

Hindi News / Jaipur / Edufest 2025 : एजुफेस्ट 16-18 मई को RIC में होगा आयोजित, देश की नामी यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थान देंगे नए कोर्स की जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो