राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अलर्ट, 19 मई है अंतिम मौका, नहीं तो बढ़ेगा बिजली बिल!
Rajasthan Electricity Bill Update : राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर। 19 मई अंतिम मौका है। नहीं तो बिजली बिल बढ़ेगा! काम की खबर है पढ़िए जरूर।
Rajasthan Electricity Bill Update : राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर। राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली कंपनियों के टैरिफ पिटिशन पर आमजन से आपत्ति-सुझाव मांगे हैं। जनता को 19 मई तक अपनी राय देनी है।
लेकिन परेशान करने वाली बात यह है कि पिछले वर्षों में इसी तरह की पिटिशन पर आमजन ने कोई रुचि नहीं ली। केवल विशेषज्ञ, कंपनियों और कुछ-एक राजनेता आयोग के पास पहुंचते रहे। इस कारण बिजली कंपनियां अपने टैरिफ पिटिशन प्रस्ताव को लागू कराने में सफल रही। इससे बिजली का बिल भी बढ़ता रहा।
आमजन नहीं दिखा रहे रुचि
आयोग ने इस बार भी ज्यादा से ज्यादा लोगों से आपत्ति-सुझाव देने के लिए कहा है। डिस्कॉम्स अपने स्तर पर सुझाव मांग चुका है, लेकिन उसमें भी आमजन से रुचि नहीं दिखाई।
बिजली कंपनियों ने जो टैरिफ पिटिशन दायर की है, उसमें बिजली बिल बढ़ाने की तैयारी है। कम से कम बिजली उपभोग शुल्क 6 रुपए प्रति यूनिट करना प्रस्तावित कर दिया है। जो अभी न्यूनतम 4.75 रुपए प्रति यूनिट है। इसका प्रभाव सभी श्रेणी के उपभोक्ता पर पड़ेगा।
सभी उपभोक्ताओं पर लगाया जाएगा 1 रुपए प्रति यूनिट रेगुलेटरी सरचार्ज
पहली बार सभी उपभोक्ताओं पर 1 रुपए प्रति यूनिट रेगुलेटरी सरचार्ज लगाया जाएगा। इसके जरिए बिजली कंपनियां अपने रेगुलेटरी एसेट के करीब 40 हजार करोड़ रुपए वसूलेगी। इसी तरह इंडस्ट्री के अलावा अब घरेलू और कॉमर्शियल श्रेणी के उपभोक्ताओं को भी टीओडी (टाइम ऑफ द डे) में शामिल किया जाएगा।
हालांकि बिजली कंपनियों ने ज्यादातर घरेलू श्रेणी में एनर्जी चार्ज कम करने का प्रस्ताव दिया है। इसलिए उनका दावा है कि फिक्स चार्ज बढ़ाना और अन्य सरचार्ज लगाना प्रस्तावित किया है। विद्युत शुल्क घटाकर फिक्स चार्ज बढ़ाने का भी प्रस्ताव है।