scriptIIFA Awards 2025: ब्रांडिंग के नाम पर बर्बादी, आईफा पर सरकार ने खर्च कर डाले 100 करोड़ | Rajasthan government spent 100 crores on IIFA | Patrika News
जयपुर

IIFA Awards 2025: ब्रांडिंग के नाम पर बर्बादी, आईफा पर सरकार ने खर्च कर डाले 100 करोड़

IIFA Awards 2025: 20-25 बड़े सितारों की मौजूदगी में हुआ यह आयोजन शहर के लिए फीका ही रहा।

जयपुरMar 12, 2025 / 07:46 am

Alfiya Khan

जयपुर। राजस्थान पर्यटन की वैश्विक स्तर पर ब्रांडिंग के नाम पर जयपुर में करवाए गए आईफा-25 पर राजस्थान सरकार ने 100 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। पर्यटन विभाग के अनुसार यह भुगतान करीब 60 करोड़ रुपए का है, हालांकि सूत्रों ने बताया है कि भुगतान राशि 100 करोड़ रुपए है।

संबंधित खबरें

वहीं देखा जाए तो प्रदेश पहले से ही पर्यटन के लिहाज से अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है। यह कई दशक से बॉलीवुड के लिए शूटिंग डेस्टीनेशन भी बना हुआ है। आयोजन में बॉलीवुड के कई नामी सितारे नहीं पहुंचे। 20-25 बड़े सितारों की मौजूदगी में हुआ यह आयोजन शहर के लिए फीका ही रहा।
आईफा आयोजन के दोनों दिन मुंबई से आए कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं लेकिन राजस्थानी कलाकारों को सिर्फ 8 मिनट के लिए मंच मिला। तैयारियों से लेकर 9 मार्च को स्टेज पर प्रस्तुति तक राजस्थानी कलाकारों को भुगतान के नाम पर प्रतिदिन 2 से 3 हजार रुपए दिए गए। जबकि इवेंट कंपनियों, कोरियोग्राफर्स, कॉस्ट्यूम डिजायनर्स को इसी अवधि के लिए 5 से 10 लाख रुपए का भुगतान हुआ।

बड़े सितारे रहे दूर, यूट्यूबर्स- इंफ्लुएंसर्स का सहारा

राजस्थान पर्यटन की ब्रांडिंग के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपए आईफा आयोजकों को दिए। लेकिन आयोजक स्टार वीकेंड कार्यक्रम के तहत बड़े सितारों को प्रमुख पर्यटन स्थलों पर नहीं ला सके। ब्रांडिंग के लिए कुछ यूट्यूबर्स- इंफ्लुएंसर्स को बुलाया गया।

अमिताभ ने कहा था… कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में

पर्यटन विभाग के अधिकारियों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि अगस्त, 2010 में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने गुजरात पर्यटन की ब्रांडिंग की। उन्होंने कहा कि कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में। इसके बाद गुजरात पर्यटन की पूरी दुनिया में रातो-रात ब्रांडिंग हो गई।

इनका इंतजार ही करते रह गए शहर के लोग

अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, विक्की कौशल, सन्नी देओल, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, गोविंदा, जितेन्द्र, अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनिल कपूर, संजय दत, सुनील शेट्टी, अनुपम खेर, परेश रावल, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, आशुतोष राणा, शत्रुघ्न सिन्हा, प्रियंका चोपड़ा, काजोल, दीपिका पादुकोण।
आलिया भट्ट, रानी मुखर्जी, विद्या बालन, जया बच्चन, हेमामालिनी, मलाइका अरोड़ा, बिपाशा बसु, ऐश्वर्या राय, जेनेलिया डिसुजा, कियारा आडवाणी, कंगना रनौत, सुष्मिता सेन, तब्बू, अनुष्का शर्मा, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, शिल्पा शेट्टी, श्रद्धा कपूर, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, जाह्नवी कपूर, शबाना आजमी, उर्मिला मातोंडकर।

Hindi News / Jaipur / IIFA Awards 2025: ब्रांडिंग के नाम पर बर्बादी, आईफा पर सरकार ने खर्च कर डाले 100 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो