scriptबच्चों के रील अपलोड करने पर हाईकोर्ट गंभीर… दादा-दादी से छीनी कस्टडी, जानें पूरा मामला | rajasthan highcourt ruling child custody youtube | Patrika News
जयपुर

बच्चों के रील अपलोड करने पर हाईकोर्ट गंभीर… दादा-दादी से छीनी कस्टडी, जानें पूरा मामला

राजस्थान हाईकोर्ट ने 11 साल की बच्ची और 7 साल के भाई की कस्टडी उनके दादा-दादी से लेकर मां को सौंपने का दिया आदेश, हर रविवार दादा-दादी को दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक बच्चों से मिलने की दी अनुमति

जयपुरFeb 04, 2025 / 03:17 pm

pushpendra shekhawat

AI photo

AI photo

जयपुर। सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियो अपलोड करने के मामले में हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। कोर्ट ने 11 साल की बच्ची और 7 साल के भाई की कस्टडी उनके दादा-दादी से लेकर मां को सौंपने का आदेश दिया है। साथ ही, दादा-दादी को हर रविवार दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक बच्चों से मिलने की अनुमति दी गई है।

जानें पूरा मामला

बच्चों की मां ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने अपने दोनों बच्चों की कस्टडी मांगी। अपनी याचिका में मां ने कोर्ट को बताया कि उनके पति की किडनी फेल होने के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद ससुराल में उन्हें ताने मारते थे, जिसके बाद वह पीहर में रहने लगीं। इस दौरान बच्चे दादा-दादी के पास रह रहे थे।

यूट्यूब चैनल पर कोई निगरानी नहीं

याचिका में दावा किया गया कि उनकी बेटी यूट्यूब चैनल चला रही थी, लेकिन इस पर कोई निगरानी नहीं थी। साथ ही, चैनल से हो रही आय भी किसी और के पास जा रही थी। कोर्ट ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि दादा-दादी को वीडियो अपलोड करने की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने कोई नियंत्रण नहीं रखा।

बच्चों की प्राकृतिक संरक्षण मां

हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि बच्चों के सर्वोत्तम हित में उनकी देखभाल का अधिकार उनकी मां को दिया जाना चाहिए, क्योंकि मां ही बच्चों की प्राकृतिक संरक्षक होती है।

Hindi News / Jaipur / बच्चों के रील अपलोड करने पर हाईकोर्ट गंभीर… दादा-दादी से छीनी कस्टडी, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो