Rajasthan New District List: राजस्थान में 50 नहीं 41 जिले होंगे, 8 नए जिले ही यथावत रहेंगे, देखें पूरी सूची
Rajasthan New District List: राजस्थान सरकार ने गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनाए गए 9 जिले और तीन नए संभाग को रद्द कर दिया है। राजस्थान में अब 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे।
Rajasthan District List Latest: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान सरकार ने गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनाए गए 9 जिले और तीन नए संभाग को रद्द कर दिया है। राजस्थान में अब 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे। राज्य सरकार ने जिन नए जिलों को रद्द किया है उनमें जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुर सिटी और सांचौर का नाम शामिल है।
गहलोत सरकार ने प्रदेश में 17 नए जिले बालोतरा, डीडवाना, फलौदी, अनूपगढ़, जोधपुर ग्रामीण, सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुर सिटी, खैरथल-तिजारा, डीग, कोटपूतली-बहरोड, ब्यावर, केकड़ी, जयपुर ग्रामीण और दूदू शामिल बनाया था। इसके अलावा सीकर, पाली और बांसवाड़ तीन नए संभाग भी बनाए थे।
यथावत रहेंगे खैरथल और डीग समेत 8 नए जिले
भजनलाल सरकार के फैसले के बाद अब राजस्थान में 17 में से केवल 8 नए जिले बालोतरा, डीडवाना, फलौदी, सलूंबर, खैरथल-तिजारा, डीग, कोटपूतली-बहरोड और ब्यावर यथावत रहेंगे। अब राजस्थान में कुल 41 नए जिले होंगे। सरकार का कहना है कि नए जिलों के लिए बनी समीक्षा समिति ने पाया कि इन जिलों की उपयोगिता नहीं है। इसके बाद सरकार ने 17 में से 9 नए जिलों को रद्द करने का फैसला किया।