scriptRajasthan News : मकर संक्रांति पर अमरीका के नए राष्ट्रपति ट्रंप आएंगे जयपुर! आसमां की ‘सत्ता’ के लिए होगी जंग | Rajasthan News New US President Trump will come to Jaipur on Makar Sankranti! | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : मकर संक्रांति पर अमरीका के नए राष्ट्रपति ट्रंप आएंगे जयपुर! आसमां की ‘सत्ता’ के लिए होगी जंग

Rajasthan News : अमरीका के नए राष्ट्रपति Donald Trump मकर संक्रांति पर जयपुर आएंगे!

जयपुरJan 10, 2025 / 07:51 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan News New US President Trump will come to Jaipur on Makar Sankranti!
Rajasthan News : अमरीका के नए राष्ट्रपति मकर संक्रांति पर जयपुर आएंगे! लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एआइएमआइएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा तथा विधायक बालमुकुंदाचार्य भी उनके साथ होंगे। मकर संक्रांति पर आसमान की सत्ता के लिए होने वाली जंग (पतंगबाजी) में ये नेता भी बादलों के बीच सैर करते नजर आएंगे। नए साल के प्रमुख पर्व मकर संक्रांति पर होने वाले इस आयोजन का गवाह पूरा गुलाबी नगर बनेगा। शहर में पतंग बनाने वाले कारीगरों ने अलग-अलग राजनीतिज्ञों के कटआउट वाली पतंगें तैयार की हैं।

मकर संक्रांति पर्व में अभी कुछ दिन ही शेष

मकर संक्रांति पर्व में कुछ दिन ही शेष हैं। हांडीपुरा, परकोटे के विभिन्न बाजार, वैशाली नगर, सीकर रोड व टोंकरोड मानसरोवर सहित अन्य जगहों पर मांझे व पतंगों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। मकर संक्रांति के दौरान देश के प्रमुख राजनेता भी आसमान में दाव-पेंच लड़ाएंगे। हांडीपुरा के बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे के अलावा अन्य राजनेताओं, फिल्मी सितारे व क्रिकेट खिलाड़ियों की पतंगें काफी चर्चा में है।
यह भी पढ़ें

Weather Update : IMD का नया अलर्ट, आज से फिर पलटेगा मौसम, राजस्थान में होगी बारिश गिरेंगे ओले

पूर्वजों से सीखा यह हुनर

हांडीपुरा निवासी कारीगर अब्दुल गफूर अंसारी (85 वर्ष) ने बताया कि उन्होंने यह हुनर अपने पूर्वजों से सीखा है। जलमहल की पाल सहित अन्य जगहों पर होने वाले काइट फेस्टिवल में यह पतंगें उड़ाई जाएंगी। विशेष गल्फ कागज से तैयार पांच फीट की पतंगें बनाई है। एक पतंग बनाने में लगभग 400 रुपए तक खर्च आता है।

बेटी बचाने की अपील करेंगे पीएम

अंसारी ने बताया कि इस बार देश-विदेश के राजनीतिक माहौल को भांपकर पतंगों को डिजाइन किया है। इस बार पतंगों में विराट, अनुष्का के साथ-साथ पीएम मोदी भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की अपील करते दिखेंगे। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते अरविंद केजरीवाल और पीएम की फोटो वाली पतंगें भी तैयार की गई हैं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : मकर संक्रांति पर अमरीका के नए राष्ट्रपति ट्रंप आएंगे जयपुर! आसमां की ‘सत्ता’ के लिए होगी जंग

ट्रेंडिंग वीडियो