उद्योग : सरकार सुने, ताकि उत्पादन बढ़ सके
1- लघु उद्योगों को कम ब्याज पर ऋण मिले।2- लघु उद्योगों के वाटर डिस्चार्ज के लिए एक देश-पॉलिसी हो।
3- उद्योगों को पर्यावरणीय मंजूरी शीघ्र दिलाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बढे।
(सीआईआई निदेशक नितिन गुप्ता व लघु उद्योग भारतीय प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़ ने कहा)
पर्यटन : यह हो तो राजस्थान को मिलेगा फायदा
1- इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी बढ़े। जिससे सीधे राजस्थान आ सकें पर्यटक।2- होटल के कमरे में खाना मंगाने पर टैक्स घटाकर 12 प्रतिशत किया जाए।
3- शादी, इवेंट व कॉन्फ्रेंस आयोजन के लिए जीएसटी घटाकर 12 प्रतिशत किया जाए।
(प्रवासी अमित लाठ व फेडरेशन ऑफ हाॅस्पिटेलिटी एंड ट्यूरिज्म ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला)
भजनलाल सरकार का आधी रात को पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल, 24 IPS के तबादले, देखें लिस्ट
घर व खेत के लिए सस्ते मिलें सौर ऊर्जा संयंत्र
1- आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बजट ज्यादा मिले।2- कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा बढ़ाने के लिए कुसुम योजना का बजट बढ़ाया जाए।
3- सबको आवास के लिए पीएम सब्सिडी योजना फिर शुरू की जाए।
(आदिवासी विकास परिषद के रूपलाल डामोर व क्रेडाई के अध्यक्ष संजय गुप्ता)