scriptRajasthan Politics: डोटासरा का सीधा प्रहार, “परेड उन आतंकियों की कराई जाए, जो देश की अस्मिता पर करते हैं हमला” | Rajasthan Politics: Dotasara's direct attack, parade should be conducted of those terrorists who attack the identity of the country | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics: डोटासरा का सीधा प्रहार, “परेड उन आतंकियों की कराई जाए, जो देश की अस्मिता पर करते हैं हमला”

Constitution Save Rally: कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि शर्म आनी चाहिए ऐसी भाजपा सरकार को जो, अपने ही नागरिकों पर अन्याय करके संविधान को कुचलने का काम कर रही है। लेकिन याद रखिए, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सिर्फ एक कार्यकर्ता नहीं, एक शेर की तरह है।

जयपुरApr 28, 2025 / 09:59 pm

rajesh dixit

Govind Singh Dotasra
Save Democracy: जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस ने जनता के हक़ में आवाज बुलंद करते हुए भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आज जो लोग जनता के असली मुद्दे उठा रहे हैं, उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कर अपराधियों की तरह परेड कराई जा रही है। डोटासरा ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि परेड उन आतंकियों की कराई जानी चाहिए जो देश की अस्मिता पर हमला करते हैं, न कि अपने ही नागरिकों पर।
उन्होंने भाजपा सरकार पर संविधान को कुचलने का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस का हर कार्यकर्ता एक शेर की तरह है। यही शेर हैं जिन्होंने हाल ही में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की झोली में 11 सीटें डालीं।”

यह भी पढ़ें

Paid Holiday: खुशखबरी, श्रमिकों के लिए बड़ी राहत, 1 मई को छुट्टी के साथ मिलेगा पूरा वेतन

इसी बीच जयपुर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संगठनात्मक मजबूती पर बल देते हुए कहा, “जिला, ब्लॉक, मंडल, पंचायत और बूथ स्तर तक पार्टी संगठन को सशक्त बनाने का काम जारी है। जब संगठन मजबूत होगा, तभी पार्टी और अधिक ताकतवर बनेगी।”
राजस्थान कांग्रेस के इस जज़्बे और संगठित प्रयास से कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिल रहा है। ‘संविधान बचाओ रैली’ के माध्यम से पार्टी ने जनता के बीच अपनी प्रतिबद्धता का संदेश दिया है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics: डोटासरा का सीधा प्रहार, “परेड उन आतंकियों की कराई जाए, जो देश की अस्मिता पर करते हैं हमला”

ट्रेंडिंग वीडियो