scriptनागौर से जयपुर आ रही राजस्थान रोडवेज बस आधे घंटे थाने के बाहर खड़ी रही, जानिए पूरा मामला | Rajasthan Roadways bus coming from Nagaur to Jaipur stood outside the police station for 30 Minute | Patrika News
जयपुर

नागौर से जयपुर आ रही राजस्थान रोडवेज बस आधे घंटे थाने के बाहर खड़ी रही, जानिए पूरा मामला

Rajasthan Roadways: नागौर से जयपुर आ रही राजस्थान रोडवेज बस कालवाड़ थाने के बाहर आधे घंटे खड़ी रही, जानिए पूरा मामला-

जयपुरFeb 11, 2025 / 09:59 pm

Santosh Trivedi

rajasthan roadways bus
Rajasthan Roadways: जयपुर/कालवाड़। नागौर से जयपुर आ रही रोडवेज बस में सीट को लेकर एक महिला यात्री और महिला परिचालक के बीच हुई कहासुनी के बाद यात्रियों को उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा, जब बस करीब आधा घंटे कालवाड़ थाने के बाहर खड़ी रही।
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि नागौर डिपो की रोडवेज बस नागौर से जयपुर आ रही थी कि जोबनेर के पास से एक महिला अपने परिजनों के साथ बस में सवार हुई। इस दौरान महिला और महिला परिचालक के बीच कहासुनी हो गई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस गांव में 1 दिन के अंतराल में सगे भाई-बहन की मौत, बीमारी को लेकर ग्रामीणों में भय, जयपुर भेजे सैंपल

बस में सवार यात्रियों ने महिला यात्री व परिचालक की समझाइश के प्रयास भी किए लेकिन महिला यात्री जब शांत नहीं हुई तो चालक ने बस कालवाड़ थाने के गेट पर रोक दी और परिचालक व महिला यात्री थाने में चले गए।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ के लिए स्पेशल रेल सेवा का संचालन, राजस्थान के इन 25 से अधिक स्टेशनों पर होगा ठहराव

एएसआई रामावतार सिंह ने समझाइश के बाद मामला शांत करवाया। इसके बाद रोडवेज बस जयपुर के लिए रवाना हुई। परिजनों ने बताया कि महिला बीमार थी और जयपुर दवा लेने जा रही थी।

Hindi News / Jaipur / नागौर से जयपुर आ रही राजस्थान रोडवेज बस आधे घंटे थाने के बाहर खड़ी रही, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो