सभी आवेदित विद्यालयों में देख सकते हैं एक साथ
अभिभावक वेबपोर्टल पर आवेदन आइडी व मोबाइल नंबर के जरिये बच्चे की वरीयता सूची देख सकते हैं। लॉटरी की ओर से वरीयता सूची को अभिभावक विद्यालयवार वेबपोर्टल के होम पेज पर ’अभ्यर्थी प्राथमिकता क्रम’ पर क्लिक करके देख सकते हैं। यहां आवेदन की आइडी नंबर व मोबाइल नंबर से लॉगिन करके वरीयता क्रमांक सभी आवेदित विद्यालयों में एक साथ देख सकते हैं।21 अप्रेल तक दस्तावेज का सत्यापन
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आरटीई से संबंधित परिवादों के समाधान के लिए विभाग की ओर से एक नया पोर्टल प्रस्तावित किया गया है, जिसमें अभिभावक एवं विद्यालय परिवाद दर्ज कर सकेंगे। उन्होेंने कहा कि 15 अप्रेल तक अभिभावक विद्यालयों में वरीयता के अनुसार रिपोर्टिंग कर सकेंगे। चयनित अभ्यर्थियों का 21 अप्रेल तक दस्तावेज का सत्यापन किया जाना है।Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आज भी होगी बारिश, चलेगी अंधड़
बालक-बालिकाओं की कुल संख्या – 3,08,064बालकों की संख्या – 1,61,816
बालिकाओं की संख्या – 1,46,241
थर्ड जेन्डर की संख्या – 07