scriptCheetah Corridor: 3 राज्यों के 17 हजार KM क्षेत्र में बनेगा देश का सबसे बड़ा चीता कॉरिडोर, राजस्थान के इन जिलों से गुजरेगा | Rajasthan share in the Cheetah-corridor is 6500 sq km | Patrika News
जयपुर

Cheetah Corridor: 3 राज्यों के 17 हजार KM क्षेत्र में बनेगा देश का सबसे बड़ा चीता कॉरिडोर, राजस्थान के इन जिलों से गुजरेगा

Cheetah Corridor: 17 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बनने वाले चीता कॉरिडोर में राजस्थान का हिस्सा 6500 वर्ग किलोमीटर रहेगा।

जयपुरFeb 26, 2025 / 08:16 am

Anil Prajapat

Cheetah-Corridor
जयपुर। राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश को मिलाकर देश का सबसे बड़ा चीता कॉरिडोर बनाया जाएगा। 17 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बनने वाले चीता कॉरिडोर में राजस्थान का हिस्सा 6500 वर्ग किलोमीटर रहेगा।

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की ओर से जारी एक्शन प्लान के तहत भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून ने चीतों के स्वच्छंद विचरण के लिए अनुकूल आश्रय स्थल का वैज्ञानिक मापदंडों के अनुसार आकलन करने के बाद कूनो-गांधीसागर लैंडस्केप का निर्धारण किया है।

संबंधित खबरें

राजस्थान के इन जिलों में बनेगा चीता कॉरिडोर

राजस्थान के बारां, सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी, कोटा, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ जिले के वन और वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र को शामिल किया गया है।

गांवों का पुनर्वास किया जाना प्रस्तावित नहीं

यह जानकारी विधानसभा में मंगलवार को वन मंत्री ने निर्दलीय चंद्रभान सिंह चौहान के सवाल के लिखित जवाब में दी। इस चीता संरक्षण क्षेत्र में शामिल गांवों का पुनर्वास किया जाना प्रस्तावित नहीं है।

एमपी और यूपी के ये क्षेत्र शामिल

उल्लेखनीय है कि इसमें मध्यप्रदेश का 10 हजार 500 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र शामिल किया गया है। चीता संरक्षण क्षेत्र में मध्यप्रदेश के श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, अशोकनगर, गुना, नीमच, मंदसौर जिले भी शामिल होंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के झांसी और ललितपुर का वन्य क्षेत्र में इस परिक्षेत्र में आएगा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 5 दिन तक रोडवेज बसों में फ्री यात्रा, रीट अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी, ये रहेगी शर्त

क्या होता है कॉरिडोर?

-अपने इलाके से दूसरे इलाके में जाने के लिए वन्य जीव जिस रास्ते का बार-बार उपयोग करते हैं।
-इसमें किसी तरह का खतरा ना तो वन्यजीव को होता है और ना ही इंसानों को।
-जंगलों के बीच वन विभाग या वन्यजीव खुद अपना कॉरिडोर बनाते हैं।

Hindi News / Jaipur / Cheetah Corridor: 3 राज्यों के 17 हजार KM क्षेत्र में बनेगा देश का सबसे बड़ा चीता कॉरिडोर, राजस्थान के इन जिलों से गुजरेगा

ट्रेंडिंग वीडियो